नई दिल्ली/चंडीगढ़: दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ के गौशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें हरियाणवी लोक गीतकार पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से गौशालाओं के लिए धनराशि एकत्रित की.
लोकगीत कार्यक्रम में निगम पार्षद भी पहुंचे
किशनगढ़ की गौशाला में हरियाणवी लोकगीत गायकों और कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से गौशालाओं के लिए धनराशि इकट्ठी की जाती है, जिससे कि गौशालाओं के अंदर रहने वाली गायों का पालन-पोषण किया जा सके और इसी क्रम में यहां पर वसंत कुंज के निगम पार्षद भी पहुंचे और उन्होंने भी अपनी सहयोग राशि भेंट की.
इस समय गौशाला में करीब 200 गाय
गौशाला के द्वारा यह कार्यक्रम बीते कई सालों से कराया जा रहा है, ताकि गौशालाओं में रहने वाली गायों की सेवा भी हो सके. इस गौशाला में लगभग 200 गाय हैं. जिनकी देखभाल गौशाला प्रबंधन करती है. गौशाला के रख-रखाव में जो खर्च आता है, उसमें सरकार की तरफ से कोई भागीदारी नहीं होती है, बल्कि गांव के लोग ही स्वेच्छा से दान देते हैं.
ये भी पढ़ें: टोहाना के इस गांव में राजनीतिक पार्टियों की एंट्री बैन, लगाए गए चेतावनी बोर्ड
हरियाणा और दिल्ली देहात इलाकों में होते हैं कार्यक्रम
अब इस तरह के सांस्कृतिक लोकगीत कार्यक्रम हरियाणा और दिल्ली के देहात इलाकों में ही होते हैं. किशनगढ़ में गौशाला कमिटी हर साल ये कार्यक्रम कराती है, जो 12 से 15 दिनों तक चलता है. इसमें दिल्ली देहात से दूर-दूर से लोग आते हैं और दान देते हैं.