चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ की मुख्य ग्रेन मार्केट के व्यापारियों ने चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध स्वरुप पूरी मार्केट को बंद रखा. व्यापारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा है और उनके व्यापार को बर्बाद करने में लगा हुआ है.
मार्केट के व्यापारी संजय गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से ग्रीन मार्केट की पार्किंग का टेंडर पास कर दिया गया है जिसमें पार्किंग की फीस को 5 गुना बढ़ा दिया गया है जो हमारे व्यापार के लिए बेहद नुकसानदायक साबित होगा क्योंकि मार्केट में जितनी पार्किंग फीस लगाई जा रही है उससे लोग यहां पर आना बंद कर देंगे. अगर मार्केट में लोग ही नहीं आएंगे तो उनका कामकाज कैसे चलेगा.
उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए फ्लैट्स बनाए गए हैं. जैसे 1 घंटे के लिए 20 रुपये, 2 घंटे के लिए 40 रुपये हैं. इस तरह से पार्किंग में गाड़ी जितनी देर खड़ी रहेगी, उसकी पार्किंग फीस उतनी ही बढ़ती जाएगी.
इस मौके पर चंडीगढ़ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रामबीर सिंह भट्टी ने कहा कि चंडीगढ़ बीजेपी इन व्यापारियों की मांगों का समर्थन करती है. व्यापारियों ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन में अफसरशाही हावी हो चुकी है और उन्हीं के इशारों पर इस तरह लोगों का शोषण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का दावा, अब किसी भी छात्र को नहीं होगा कोरोना
अगर यहां पर कोई गाड़ी 3 घंटे खड़ी रहती है तो उसकी पार्किंग का किराया 60 रुपये तक लिया जाएगा. विरोध कर रहे व्यापारियों ने कहा कि ग्रेन मार्केट कोई एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन नहीं है कि जहां पर लोग आएं और सवारियों को छोड़कर चले गए. यहां पर लोग खरीदारी करने आते हैं, जिन्हें कम से कम तीन घंटे तो लगते ही हैं. व्यापारियों को डर है कि पार्किंग फीस बढ़ने के बाद ग्राहकों का आना कम हो जाएगा और इसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ेगा.