चंडीगढ़: प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को फरीदाबाद और अंबाला में कोरोना वायरस का एक-एक और मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव के 22 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राहत भरी बात ये भी है कि प्रदेश में कोरोना ग्रसित 6 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं चंडीगढ़ में 1 और पानीपत से 2 डॉक्टर्स की आशंकित होने की सूचना है.
हरियाणा में अबतक कोरोना वायरस आशंकित मरीजों की संख्या
- हरियाणा में विदेश से आए लोग 12222
- कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोग 248
- सरकार ने सर्विलांस पर रखे लोग 12470
- इनमें से 645 ने किया 28 दिन का सर्विलांस पीरियड पूरा
- करीब 11825 मरीज अब भी सर्विलांस पर
- 215 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
- 627 सैंपल जांच के लिए भेजे गए.
- 455 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
- 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- 6 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
- करीब 153 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 1150 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 31 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.