ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

TOP TEN NEWS HARYANA 26 JANUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:15 PM IST

1. ट्रैक्टर परेड में हिंसा : संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, गृह मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

कृषि कानूनों के खिलाफ विगत लगभग दो महीनों से जारी धरना-प्रदर्शन के बाद आज किसान संगठनों ने ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया. परेड के दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आई हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है.

2. दिल्ली में कई स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

3. सिंघु बॉर्डर पर अब भी मौजूद हैं हजारों ट्रैक्टर, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा

सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर अब भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों का जमावड़ा है और जाम के चलते ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. जिले में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

4. ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब, जिम्मेदारी लेने वाले, किसान संगठनों के नेता भी गायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, जिम्मेवार कौन?

5. लाक किले पर जो कुछ हुआ उसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है: अशोक अरोड़ा

कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि लाल किले पर जो भी हुआ उसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. वहां प्रदर्शनकारियों ने जोश-जोश में जो किया उसे अब वहीं तक सीमित रखना चाहिए. सरकार का नए कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए.

6. दिल्ली में बिगड़े हालात, सैलजा ने किया ट्वीट- किसानों पर बर्बता दुर्भाग्यपूर्ण है

कुमारी सैलजा ने दिल्ली में बिगड़े माहौल को लेकर ट्वीट किया है. सैलजा ने कहा है कि किसान भाइयों से मेरी विनम्र अपील है कि शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करें

6. लाल किले पर झंडा फहराने वाले शरारती तत्वों पर हो कड़ी कार्रवाई- जगबीर मलिक

दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर झंडा फहराने की घटना पर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने प्रतिक्रिया दी. लाल किले पर झंडा फहराने की घटना को निंदनीय बताया.

7. बीजेपी नेता रामपाल माजरा का बड़ा बयान, 'छुटपुट बातें हो जाती हैं अब सरकार को कानून वापस लेने चाहिए'

कुरुक्षेत्र से बीजेपी नेता रामपाल माजरा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए. किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण है और कुछ छुटपुट बातें हो जाती हैं, जिन्हें तूल नहीं देना चाहिए.

8. दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर: किसानों को रोकने के लिए लगाए फोर लेयर बैरिकेड

दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर फतेहपुर बेरी थाने के SHO कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा.

9. दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के चलते हरियाणा में हाई अलर्ट

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसान और पुलिस में भिड़ंत हो गई है. आंदोलनकारियों पर पुलिस में लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. जिसके चलते हरियाणा के भी सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं.

10. सिंघु बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर परेड में दिखाई दी अलग-अलग झांकियां

दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए सोनीपत सिंघु बॉर्डर से हजारों किसान निकल गए हैं. इस दौरान रैली में अलग-अलग तरह की झांकियां भी नजर आई.

1. ट्रैक्टर परेड में हिंसा : संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, गृह मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

कृषि कानूनों के खिलाफ विगत लगभग दो महीनों से जारी धरना-प्रदर्शन के बाद आज किसान संगठनों ने ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया. परेड के दौरान कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आई हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है.

2. दिल्ली में कई स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

3. सिंघु बॉर्डर पर अब भी मौजूद हैं हजारों ट्रैक्टर, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा

सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर अब भी हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों का जमावड़ा है और जाम के चलते ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. जिले में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

4. ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब और जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेता भी गायब- ओपी धनखड़

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर मार्च का रूट भी गायब, जिम्मेदारी लेने वाले, किसान संगठनों के नेता भी गायब, कौन कर रहा है किसानों के नाम हिंसा, जिम्मेवार कौन?

5. लाक किले पर जो कुछ हुआ उसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है: अशोक अरोड़ा

कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि लाल किले पर जो भी हुआ उसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. वहां प्रदर्शनकारियों ने जोश-जोश में जो किया उसे अब वहीं तक सीमित रखना चाहिए. सरकार का नए कृषि कानून वापस ले लेने चाहिए.

6. दिल्ली में बिगड़े हालात, सैलजा ने किया ट्वीट- किसानों पर बर्बता दुर्भाग्यपूर्ण है

कुमारी सैलजा ने दिल्ली में बिगड़े माहौल को लेकर ट्वीट किया है. सैलजा ने कहा है कि किसान भाइयों से मेरी विनम्र अपील है कि शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करें

6. लाल किले पर झंडा फहराने वाले शरारती तत्वों पर हो कड़ी कार्रवाई- जगबीर मलिक

दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले पर झंडा फहराने की घटना पर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने प्रतिक्रिया दी. लाल किले पर झंडा फहराने की घटना को निंदनीय बताया.

7. बीजेपी नेता रामपाल माजरा का बड़ा बयान, 'छुटपुट बातें हो जाती हैं अब सरकार को कानून वापस लेने चाहिए'

कुरुक्षेत्र से बीजेपी नेता रामपाल माजरा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए. किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण है और कुछ छुटपुट बातें हो जाती हैं, जिन्हें तूल नहीं देना चाहिए.

8. दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर: किसानों को रोकने के लिए लगाए फोर लेयर बैरिकेड

दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर फतेहपुर बेरी थाने के SHO कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है. इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा.

9. दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के चलते हरियाणा में हाई अलर्ट

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान किसान और पुलिस में भिड़ंत हो गई है. आंदोलनकारियों पर पुलिस में लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. जिसके चलते हरियाणा के भी सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं.

10. सिंघु बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर परेड में दिखाई दी अलग-अलग झांकियां

दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए सोनीपत सिंघु बॉर्डर से हजारों किसान निकल गए हैं. इस दौरान रैली में अलग-अलग तरह की झांकियां भी नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.