1. CM खट्टर करेंगे PM मोदी से मुलाकात
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार सुबह दिल्ली में पीएम मोदी से (CM Khattar PM Modi meeting) मिलेंगे. कृषि कानून (three farm laws) वापस लिए जाने के फैसले के बाद सीएम खट्टर और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात होगी.
2. हरियाणा मंत्रिमंडल की होगी बैठक
आज शाम 3 बजे हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. इस बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है.
3. फरीदाबाद में आज से खुलेंगे सभी स्कूल
हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदूषण की वजह से चार जिलों में बंद स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह पहले गुरुग्राम फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे.
4. बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का गोहाना दौरा
आज बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गोहाना दौरा करेंगे. इस दौरान वो एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
5. यूपी दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind) 24 से 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर की यात्रा पर रहेंगे. राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति भवन के बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति कोविंद 25 नवंबर को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
6. पीएम रखेंगे नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला
पीएम मोदी (PM MODI) आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला रखेंगे. इस विमानतल के तैयार हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य हो जाएगा जहां पांच अंतरराष्ट्रीय विमानतल होंगे.
7. शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाने पर जुट गई है. इसकी लेकर गुरुवार को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने वाला है.
8. हाथरस मामले की सुनवाई
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने 25 नवंबर को हाथरस मामले की सुनवाई (Hathras hearing Case) पूरी करने का निर्णय लिया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुताबिक अगर आज पक्षकारों की ओर से बहस पूरी नहीं हो पाती तो सुनवाई अगले दिन भी जारी रहेगी.
9. IND vs NZ के बीच पहला टेस्ट मैच आज से
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में किये गये उस प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर न्यूजीलैंड को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी जिसने इस साल के शुरू में उसकी विश्व टेस्ट चैंपियन बनने की उम्मीदों पर पानी फेरा था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP