1.हरियाणा विधानसभा में आज फिर होगी बजट पर चर्चा
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को डाडम हादसे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां तक कि अभय चौटाला और कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट तक कर दिया था. जिसके बाद मंगलवार को सुबह 10 तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. ऐसे में आज फिर विधानसभा के बजट सत्र में बजट पर चर्चा की जाएगी.
2. लोक सभा में यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य पर सवाल, संसद में बयान देंगे विदेश मंत्री जयशंकर
यूक्रेन और रूस की लड़ाई का आज 20वां दिन है. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्रों को युद्धग्रस्त इलाकों से भागना पड़ा है. ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाए गए ऐसे हजारों भारतीय बच्चों के भविष्य का मुद्दा लोक सभा में उठाया गया. सांसदों ने यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य पर सवाल किए और कहा कि सरकार यूक्रेन से लौटे बच्चों के मेडिकल कोर्स को पूरा कराने का जिम्मा उठाए. विदेश मंत्री इस मुद्दे पर आज संसद में बयान देंगे.
3. हॉकी की राज्य स्तरीय महिला टीम चयन के लिए कैंप आज, हरियाणा की 30 खिलाड़ी दिखाएंगी खेल प्रतिभा
आंध्रप्रदेश में मार्च में होने वाली नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप में हरियाणा टीम चयन के लिए कैंप 15 मार्च से शुरु होगा. 19 मार्च तक आयोजन होने वाले इस कैंप में प्रदेशभर की 30 हॉकी खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी.
5. निर्वाचन आयोग की प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी उम्र के प्रतिभागियों के आवेदन करने का आज आखिरी दिन है.
4. हिजाब मामला : कर्नाटक हाईकोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगी. उडुपी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की छह छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षाओं में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. छात्राओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया और विरोध अन्य जिलों में भी फैल गया. यह एक बड़ा विवाद बन गया और यहां तक कि तनाव भी पैदा हो गया, क्योंकि कुछ हिंदू छात्राएं भगवा शॉल ओढ़कर कॉलेज आने लगीं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP