1. आज से दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुजरात पंचायत महासम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री 11-12 मार्च को गुजरात दौरे पर. प्रधानमंत्री गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की नई इमारत राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे.
2. झारखंड: राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में अब 11 मार्च को सुनवाई होगी. इससे पहले जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद की याचिका में कुछ त्रुटियां पाई गई थी इसके बाद अदालत ने लालू प्रसाद के अधिवक्ता को त्रुटियां दूर करने के लिए समय देते हुए सुनवाई 11 मार्च निर्धारित कर दी.
3. लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा को जमानत देने के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई
लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इस मामले में अब 11 मार्च को सुनवाई होगी.
4. लद्दाख गतिरोध पर भारत और चीन के बीच 15वें दौर की वार्ता आज, एक महीने बाद हो रही बैठक
भारत और चीन एलएसी विवाद (india china lac dispute) पर 15वें दौर की वार्ता करेंगे. रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्र ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक रूप से बनी सहमति के मुताबिक 11 मार्च, 2022 को चुशुल मोल्दो में बैठक होगी. दोनों पक्षों के बीच इस वार्ता का आयोजन करीब एक महीने के बाद होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP