देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
डिप्टी सीएम करेंगे मॉडल स्किल सेंटर का उद्धाटन
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज सिरसा में होंगे. दुष्यंत चौटाला यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और गांव पन्नीवाला में मॉडल स्किल सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
जनसंपर्क कार्यालय का होगा शुभारंभ
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज बल्लभगढ़ स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में सहायक एंव जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ करेंगे.
बीजेपी करेगी राज्यसभा चुनाव के लिए नामों पर मंथन
हरियाणा में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होने हैं. आज बीजेपी राज्यसभा के लिए कई नामों पर चर्चा कर सकती है.
रंजीत मर्डर मामले में होगी सुनवाई
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में आज रंजीत मर्डर मामले की सुनवाई होगी. जुलाई 2002 में डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रंजीत का मर्डर हुआ था, जिसमें मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम है.
सोनीपत पहुंचेंगे दीपेंद्र हुड्डा
पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत के गोहाना पहुंचेंगे. दीपेंद्र हुड्डा यहां जोली गांव में चल रही खेल प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे.
होलिका दहन आज
10 मार्च को रंगों का त्योहार होली पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. होली से एक दिन पहले यानी आज होलिका दहन की परंपरा है. होली से पहले होलिका दहन का महत्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.
इन खिलाड़ियों ने किया क्वालिफाई
विकास कृष्णन, पूजा रानी सहित भारत के पांच मुक्केबाजों ने ओलंपिक क्वालिफायर मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही इन मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक का भी टिकट हासिल कर लिया है.
पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का रविवार को निधन हो गया. भारद्वाज 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में कानून मंत्री रहे थे. रोहतक में 17 मई 1937 को जन्मे भारद्वाज का आज निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.