देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
आज से फास्ट टैग नहीं होगा फ्री
आज से देशभर में मुफ्त फास्टैग की सुविधा खत्म हो रही है. अब आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा. केंद्र सरकार ने लोगों की सहूलियत तथा राजस्व बढ़ाने को लेकर 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त में बांटने का फैसला किया था.
कुरुक्षेत्र में होंगे सीएम मनोहर लाल खट्टर
आज कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर मल्टी आर्ट कलचर सेंटर में हरियाणा कला परिषद के मुख्यालय का शुभारंभ करेंगे. वहीं करीब 12 बजे थीम पार्क में आयोजित होने वाले महाराजा शूरसैन जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.
यमुनानगर के साढौरा में उपमुख्यमंत्री का दौरा
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज दोपहर साढौरा विधानसभा के गांव भगवानपुर में गुरुद्वारा किला लौहगढ़ साहिब में पंहुचेंगे. उसके बाद साढौरा और बिलासपुर रेस्ट हाऊस का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.
दिल्ली विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन
आज दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में दहेज प्रथा समेत दूसरी कई सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा होगी. इसके अलावा युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार जैसे विषयों पर भी अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में विचार विमर्श किया जाएगा.
आज से मौसम बेईमान है!
मौसम के विशेषज्ञों का कहना है कि 1 मार्च से फिर प्रदेश का मौसम बिगड़ सकता है. कई शहरों में अगले 24 घंटों में बारिश का अनुमान है तो वहीं कुछ शहरों में बारिश हो चुकी है.
हिंदू सेना का विवादास्पद ऐलान!
सीएए-एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर हिंदू सेना ने विवादास्पद ऐलान किया है. हिंदू सेना ने एक प्रेस रिलीज ट्वीट किया है जिसके जरिए यह कहा गया है कि वो एक मार्च को दिल्ली के शाहीन बाग की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटा देंगे.
KYC नहीं तो नकद निकासी नहीं- एसबीआई
एसबीआई खाता धारक जो अभी तक केवाईसी नहीं करवा पाएं हैं, वो 1 मार्च से अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को 29 फरवरी तक केवाईसी करवाने की मोहलत दी थी.
IPL: आज से मैच की तैयारियों में जुटेंगे धोनी
आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 मार्च को टीम के साथ तैयारियों में जुट जाएंगे. धोनी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही कमर्शियल क्रिकेट से दूर हैं.