चंडीगढ़: लूट, हत्या, दुष्कर्म और फिरौती जैसी वारदातों ने साल 2019 में पूरे प्रदेश में दहशत फैलाई है. वहीं हरियाणा पुलिस ने भी कई बड़े अपराधों से पर्दाफाश किया और गुनहगारों को सजा दिलाई है, लेकिन कुछ घटनाएं और केस ऐसे भी थे, जो ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि देशभर में सुर्खियां बनकर सामने आए.
प्रदेश से कई ऐसे क्राइम केस भी सामने आए जिन्होंने पूरे देश को गुस्से से भर दिया या फिर ऐसे केस जिनका ताल्लुक बड़े और रसूखदार लोगों से था. हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2019 के कुछ ऐसे ही हाई प्रोफाइल मामलों के बारे में..
नूंह: राजस्थान के अलवर जिले के चर्चित मॉब लिंचिंग पहलू खान हत्याकांड मामले में 14 अगस्त को एडीजे कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को बरी कर दिया. 2017 के इस मामले में भीड़ ने पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, लेकिन अब अलवर कोर्ट ने सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है.
कुरुक्षेत्र: राम रहीम और आसाराम बापू दो ऐसे नाम हैं, जिनके करतूतों के किस्से पूरा देश सुन चुका है, लेकिन जुलाई 2019 में एक ऐसा बाबा सामने आया जो नटवर लाल का भी बाप निकला. इस पाखंडी का नाम कैंडी बाबा है. ये बाबा बड़े-बड़े रईसजादों के पैसे और सोने को दोगुना करने के नाम पर उनसे पैसे-गहने लेता था. बाबा ने अपने वादे के अनुसार, पैसे को दुगना तो नहीं किया, लेकिन सारा पैसा और सोना लेकर चंपत जरूर हो गया. अब इस ढोंगी बाबा की तलाश की जा रही है.
फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की 27 जून 2019 को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदमाशों ने कांग्रेस प्रवक्ता पर फरीदाबाद के सेक्टर-9 में स्थित एक जिम के बाहर हमला किया. वो अपनी कार में बैठे हुए थे तभी बदमाश आए और उनपर गोलियां चला दीं. इस हाई प्रोफाइल मामले ने पूरे प्रदेश में तहलका मचा दिया था.
पुलिस का कहना है कि करीब एक करोड़ रुपये के लेनदेन में कौशल की पत्नी रोशनी ने पुराने नौकर नरेश उर्फ चांद कौशल के सहयोग से विकास की हत्या करवा दी थी. आरोपी रोशनी के कहने पर विकास चौधरी की हत्या के लिए वारदात को अंजाम देने वाले विकास उर्फ भल्ले और सचिन को हथियार उपलबध कराए थे.
फरीदाबाद: गुरुग्राम में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात गैंगस्टर कौशल को 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया. कौशल का नाम एसटीएफ के टॉप 10 गैंगस्टर की सूची में भी उसका नाम सबसे ऊपर था. हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में हत्या, लूट, रंगदारी और फिरौती के मामलों की सूई कौशल पर जा कर अटकती थी. पुलिस ने कौशल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और एलओसी नोटिस जारी किया हुआ था.
कौशल को जब गिरफ्तार किया गया तो उससे 14 लाख रुपए बरामद हुए. उसके पास से स्पेन का पासपोर्ट भी मिला है. इससे साफ है कि वह स्पेन भागने की तैयारी में था. एलओसी नोटिस जारी होने की वजह से उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पकड़ लिया था.
गुरुग्राम: हत्या, लूट, डकैती, फिरौती जैसे संगीन अपराधों में शामिल गैंगस्टर अशोक राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात 17 नवंबर सुबह 7.30 बजे की है. राठी उस समय अपने घर में दोस्तों के साथ हुक्का पी रहा था. इसी दौरान तीन युवकों ने उस पर गोलियां बरसा दी. राठी को तीन गोलियां पेट के निचले हिस्से में लगी.
पलवल: पलवल के हथीन कस्बे में एक 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. ये मामला तब और गंभीर हो जाता है जब ये पता चला कि उस लड़की के साथ अगस्त में भी गैंगरेप की वारदात हुई थी और उस मामले मे भी एफआईआर पहले से दर्ज थी.
यमुनानगर: 16 मई 2019 को न्यू जैन नगर में स्टोन क्रशर संचालक दीपांशु सिक्का की पत्नी रोजी अपने सात माह के बेटे के साथ बेडरूम में थी तब उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सीआईए टू ने सिक्का परिवार के नौकर विलीट पासवान उर्फ राजेश को गिरफ्तार किया था. पहले नौकर ने कहा था कि उसने रोजी का मर्डर किया, लेकिन बाद में कहा था कि राजेंद्र सिक्का ने उसे हत्या करने के लिए 50 हजार रुपए का लालच दिया था इसलिए उसने हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र सिक्का को भी आरोपी बनाया है.
भिवानी: भिवानी सीआईए पुलिस ने साल 2018 के दिसंबर महीने में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले मामले में इनामी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. 29 जून को राजेश नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या कर उनके सिरों को धड़ से अलग कर दिया था. रौंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना के शुरुआती दौर में पुलिस को ये पता लगा पानी भी मुश्किल हो गया था कि ये शव महिला के हैं या पुरुष के.
हिसार: दिसंबर के महीने में हिसार के बडवाली से एक निजी स्कूल में गुरुजी पर बेहद शर्मनाक आरोप लगे. आरोप थे कि कक्षा चार में पढ़ने वाली दलित समुदाय की बच्ची किसी कारण से अपना होम वर्क पूरा नहीं कर पाई थी और उसे टेस्ट में भी कम नंबर आए थे. जब वो स्कूल पहुंची और टीचर को पता चला कि उसने होम वर्क नहीं किया है तो बतौर सजा उसका मुंह काला करवाकर पूरे स्कूल में घुमाया. अभी मामले में जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- ...ना आना इस देस लाडो, हरियाणा में 2019 में भी नहीं थमीं महिलाओं की सिसकियां!