ETV Bharat / state

Tokyo Olympic 7 August: यहां जानिए हरियाणा के किस खिलाड़ी का कितने बजे है मैच - Tokyo Olympics 2021 live updates

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शनिवार का दिन भारत के लिए बड़ा होने वाला है. शनिवार को भारत के तीन खिलाड़ी मेडल जीतने की रेस में रहेंगे. इन तीन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी हरियाणा के हैं (Haryana players at olympics) जिन पर सबकी नजरें रहेंगी. जानिए शनिवार का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल.

टोक्यो ओलंपिक भारत कार्यक्रम
टोक्यो ओलंपिक भारत कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 9:49 PM IST

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में शनिवार को भारतीय खिलाड़ी 3 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. सबसे खास बात ये है कि इसमें से हर इवेंट में भारत के पास पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक्स का शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका है. इन तीन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी हरियाणा के हैं (Haryana players at olympics) जिन पर सबकी नजरें रहेंगी.

गोल्फर अदिति अशोक (aditi ashok), भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) और पहलवान बजरंग पूनिया (bajrang punia) शनिवार को मेडल जीतने के लिए उतरेंगे. शुक्रवार के खेल के बाद गोल्फर अदिति अशोक ने भी मेडल की आस जगा दी है. अदिति तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर हैं. मुकाबले का चौथा और फाइनल राउंड शनिवार को खेला जाएगा. वहीं हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पहलवान बजरंग पूनिया से भी पदक जीतने की आस है.

ये है 7 अगस्त का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल-

कुश्ती शाम 03:15 बजे से- बजरंग पूनिया, मेंस फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग, ब्रॉन्ज मेडल मैच

एथलेटिक्स शाम 04:30 बजे- नीरज चोपड़ा, मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल

गोल्फ सुबह 8:18 बजे- विमेंस राउंड 4, अदिती अशोक, (मौसम में बदलाव के कारण समय में भी बदलाव किया जा सकता है)

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल मुकाबले में हारे बजरंग पूनिया, ब्रॉन्ज के लिए कल होगा मुकाबला

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में शनिवार को भारतीय खिलाड़ी 3 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. सबसे खास बात ये है कि इसमें से हर इवेंट में भारत के पास पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक्स का शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका है. इन तीन खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी हरियाणा के हैं (Haryana players at olympics) जिन पर सबकी नजरें रहेंगी.

गोल्फर अदिति अशोक (aditi ashok), भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) और पहलवान बजरंग पूनिया (bajrang punia) शनिवार को मेडल जीतने के लिए उतरेंगे. शुक्रवार के खेल के बाद गोल्फर अदिति अशोक ने भी मेडल की आस जगा दी है. अदिति तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर हैं. मुकाबले का चौथा और फाइनल राउंड शनिवार को खेला जाएगा. वहीं हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पहलवान बजरंग पूनिया से भी पदक जीतने की आस है.

ये है 7 अगस्त का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल-

कुश्ती शाम 03:15 बजे से- बजरंग पूनिया, मेंस फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग, ब्रॉन्ज मेडल मैच

एथलेटिक्स शाम 04:30 बजे- नीरज चोपड़ा, मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल

गोल्फ सुबह 8:18 बजे- विमेंस राउंड 4, अदिती अशोक, (मौसम में बदलाव के कारण समय में भी बदलाव किया जा सकता है)

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल मुकाबले में हारे बजरंग पूनिया, ब्रॉन्ज के लिए कल होगा मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.