ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: आज हरियाणा के इन खिलाड़ियों का मुकाबला, आप भी दीजिए शुभकामनाएं - ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों के मैच कब होंगे

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज यानि रविवार के दिन हरियाणा और चंडीगढ़ के कई खिलाड़ियों (Haryana players at olympics) पर नजरें रहेंगी. जानिए रविवार का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल.

OLYMPICS HARYANA ATHLETES MATCH TIMINGS
OLYMPICS HARYANA ATHLETES MATCH TIMINGS
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 12:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 6:07 AM IST

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक्स के तीसरे दिन भी कई भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. हरियाणा की शूटर मनु भाकर पर रविवार को पूरे देश की उम्मीद टिकी होगी. अब तक वर्ल्ड कप शूटिंग में 9 बार मेडल जीतने वाली मनु भाकर कॉमनवेल्थ खेलों के साथ-साथ यूथ ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं.

रविवार को मनु भाकर सुबह 5.30 बजे से महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक जीतने के लिए उतरेंगी. वहीं स्कीट पुरूष क्वालीफिकेशन में चंडीगढ़ के शूटर अंगद वीर सिंह बाजवा एक्शन में रहेंगे. इसके अलावा 63 किग्रा के राउंड-32 में हरियाणा के बॉक्सर मनीष कौशिक अपना मैच खेलेंगे. वहीं हॉकी में भी हरियाणा के दो खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.

ये है 25 जुलाई का हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का शेड्यूल-

शूटिंग में सुबह 05:30 बजे- महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में यशस्विनी सिंह देसवाल और मनु भाकर

शूटिंग में सुबह 06:30 बजे- स्कीट पुरूष क्वालीफिकेशन में मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा

हॉकी में दोपहर 03:00 बजे- पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम आस्ट्रेलिया (हरियाणा के दो खिलाड़ी सुमित और सुरेंद्र कुमार भारतीय टीम का हिस्सा हैं)

बॉक्सिंग में दोपहर 03:06 बजे- 63 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में मनीष कौशिक बनाम ल्यूक मैकोरमैक (ब्रिटेन)

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: चंडीगढ़ के शूटर अंगद वीर सिंह से पदक पर निशाने की उम्मीद, जानिए कितने बजे होगा मैच

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक्स के तीसरे दिन भी कई भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. हरियाणा की शूटर मनु भाकर पर रविवार को पूरे देश की उम्मीद टिकी होगी. अब तक वर्ल्ड कप शूटिंग में 9 बार मेडल जीतने वाली मनु भाकर कॉमनवेल्थ खेलों के साथ-साथ यूथ ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं.

रविवार को मनु भाकर सुबह 5.30 बजे से महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में पदक जीतने के लिए उतरेंगी. वहीं स्कीट पुरूष क्वालीफिकेशन में चंडीगढ़ के शूटर अंगद वीर सिंह बाजवा एक्शन में रहेंगे. इसके अलावा 63 किग्रा के राउंड-32 में हरियाणा के बॉक्सर मनीष कौशिक अपना मैच खेलेंगे. वहीं हॉकी में भी हरियाणा के दो खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.

ये है 25 जुलाई का हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का शेड्यूल-

शूटिंग में सुबह 05:30 बजे- महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में यशस्विनी सिंह देसवाल और मनु भाकर

शूटिंग में सुबह 06:30 बजे- स्कीट पुरूष क्वालीफिकेशन में मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा

हॉकी में दोपहर 03:00 बजे- पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम आस्ट्रेलिया (हरियाणा के दो खिलाड़ी सुमित और सुरेंद्र कुमार भारतीय टीम का हिस्सा हैं)

बॉक्सिंग में दोपहर 03:06 बजे- 63 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में मनीष कौशिक बनाम ल्यूक मैकोरमैक (ब्रिटेन)

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: चंडीगढ़ के शूटर अंगद वीर सिंह से पदक पर निशाने की उम्मीद, जानिए कितने बजे होगा मैच

Last Updated : Jul 25, 2021, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.