ETV Bharat / state

हरियाणा में टीएमसी करेगी 'जन संकल्प यात्रा', 14 जनवरी से अगले 60 दिनों में 90 हलकों का दौरा - चंडीगढ़ में अशोक तंवर

टीएमसी ने नेता अशोक तंवर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि 14 जनवरी से हरियामा में टीएमसी जन संकल्प यात्रा (Tmc Jan Sankalp Yatra In Haryana) करेगी. इस दौरान प्रदेश के 90 हलकों में पार्टी कार्यालय भी बनाए जाएंगे.

tmc jan sankalp yatra in haryana
हरियाणा में टीएमसी करेगी 'जन संकल्प यात्रा'
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 6:16 PM IST

चंडीगढ़: टीएमसी नेता अशोक तंवर ने जानकारी दी कि 14 जनवरी से हरियामा में टीएमसी की जन संकल्प यात्रा (Tmc Jan Sankalp Yatra In Haryana) करने जा रहे हैं. जो 60 दिनों की यात्रा होगी, और 4000 किलोमीटर की यह यात्रा रहेगी. यह यात्रा चार से पांच चरणों में होगी. उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा 90 हलकों में पहुंचेगी. इस यात्रा में गाड़ियां, साईकल और बैलगाड़ी में भी होगी.

अशोक तंवर ने कहा कि जन संकल्प यात्रा को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर जल्द कोर्डिनेशन कमेटी का गठन होगा. तंवर ने बताया कि यात्रा के दौरान टीएमसी रास्ते में पड़ने वाले शहरों में नए कार्यालय भी खोलेगी. यात्रा के समापन अवसर पर बड़ी रैली भी तृणमूल कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि टीएमसी लोगों से पूछकर लोगों के मुद्दों पर संकल्प पत्र तैयार करेगी.

वहीं अशोक तंवर ने इस दौरान हरियाणा की माइन्स में भ्रष्टाचार (Ashok Tanwar On Dadam Mining Accident) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में खनन के सारे नियम तोड़कर अरावली और यमुना में खुदाई हो रही है. उन्होंने डाडम हादसे को लेकर भी हरियाणा सरकार को जिम्मेदार बताया. अशोक तंवर ने कहा कि डाडम माइन में बीजेपी नेताओं की हिस्सेदारी है तभी जांच को अधूरा छोड़ा जा रहा है. अशोक तंवर ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर टीएमसी जनता के बीच जाएगी. बेरोजगारी की दर, महगाई और भ्रष्टाचार प्रदेश में बड़ा मुद्दा है.

ये पढे़ं- हरियाणा सरकार ने TMC नेता अशोक तंवर की सुरक्षा हटाई, तंवर ने कसा तंज

वहीं पीएम की सुरक्षा में चूक पर अशोक तंवर ने (Ashok Tanwar On Pm Security Breach) कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए क्या-क्या खेल खेले जाते है, पंजाब का घटनाक्रम इसका साफ उदहारण है. उन्होंने कहा कि ये खेल राजनीतिक लाभ लेने के लिए रचा गया है या सुरक्षा की चूक है सामने तो आ ही जायेगा. इसकी जांच होनी चाहिए, इसको ज़्यादा तूल नहीं देना चाहिए.

ये पढे़ें- भिवानी डाडम डादसे पर अशोक तंवर का आरोप, बोले- सरकार है हाथ, हाईकोर्ट के जज से करवाएं जांच

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: टीएमसी नेता अशोक तंवर ने जानकारी दी कि 14 जनवरी से हरियामा में टीएमसी की जन संकल्प यात्रा (Tmc Jan Sankalp Yatra In Haryana) करने जा रहे हैं. जो 60 दिनों की यात्रा होगी, और 4000 किलोमीटर की यह यात्रा रहेगी. यह यात्रा चार से पांच चरणों में होगी. उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा 90 हलकों में पहुंचेगी. इस यात्रा में गाड़ियां, साईकल और बैलगाड़ी में भी होगी.

अशोक तंवर ने कहा कि जन संकल्प यात्रा को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर जल्द कोर्डिनेशन कमेटी का गठन होगा. तंवर ने बताया कि यात्रा के दौरान टीएमसी रास्ते में पड़ने वाले शहरों में नए कार्यालय भी खोलेगी. यात्रा के समापन अवसर पर बड़ी रैली भी तृणमूल कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि टीएमसी लोगों से पूछकर लोगों के मुद्दों पर संकल्प पत्र तैयार करेगी.

वहीं अशोक तंवर ने इस दौरान हरियाणा की माइन्स में भ्रष्टाचार (Ashok Tanwar On Dadam Mining Accident) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में खनन के सारे नियम तोड़कर अरावली और यमुना में खुदाई हो रही है. उन्होंने डाडम हादसे को लेकर भी हरियाणा सरकार को जिम्मेदार बताया. अशोक तंवर ने कहा कि डाडम माइन में बीजेपी नेताओं की हिस्सेदारी है तभी जांच को अधूरा छोड़ा जा रहा है. अशोक तंवर ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर टीएमसी जनता के बीच जाएगी. बेरोजगारी की दर, महगाई और भ्रष्टाचार प्रदेश में बड़ा मुद्दा है.

ये पढे़ं- हरियाणा सरकार ने TMC नेता अशोक तंवर की सुरक्षा हटाई, तंवर ने कसा तंज

वहीं पीएम की सुरक्षा में चूक पर अशोक तंवर ने (Ashok Tanwar On Pm Security Breach) कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए क्या-क्या खेल खेले जाते है, पंजाब का घटनाक्रम इसका साफ उदहारण है. उन्होंने कहा कि ये खेल राजनीतिक लाभ लेने के लिए रचा गया है या सुरक्षा की चूक है सामने तो आ ही जायेगा. इसकी जांच होनी चाहिए, इसको ज़्यादा तूल नहीं देना चाहिए.

ये पढे़ें- भिवानी डाडम डादसे पर अशोक तंवर का आरोप, बोले- सरकार है हाथ, हाईकोर्ट के जज से करवाएं जांच

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.