चंडीगढ़: सेक्टर-45 में स्थित बुड़ैल जेल की दीवार (Burail Jail in Chandigarh) के पास मिले टिफिन बम को एनएसजी की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है. एनएसजी की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस बम को डिफ्यूज किया. ये टीम मानेसर से चंडीगढ़ पहुंची थी. बम निरोधक दस्ते ने पहले रोबोट भेजकर बम का मुआयना किया, और इसके बाद सुरक्षा सूट पहनकर बम को बेहद सावधानी के साथ डिफ्यूज किया गया. फिलहाल बम को मिट्टी के थैलों के नीचे दबा कर रखा गया है.
पुलिस की टीम ने बुड़ैल जेल की पूरी बाउंड्री को सील कर रखा है और दीवार के साथ लगती सड़क को भी पूरी तरह से सील रखा गया है. जबकि बाकी रास्तों को खोल दिया गया है. हालांकि पुलिस पूरी सावधानी बरत रही है. बता दें कि शनिवार रात को जेल के आसपास गश्त कर रहे कुछ पुलिस कर्मचारियों ने दीवार के पास संदिग्ध वस्तु रखी हुई देखी. बाद में वहां पर अन्य टीमों को बुलाया गया और शुरुआती जांच में यह पता चला कि यह संदिग्ध वस्तु एक टिफिन बम है. जिसके बाद एनएसजी की टीम को यहां पर बुलाया गया.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बुड़ैल जेल के पास मिला टिफिन बम, मौके पर पहुंची आर्मी
पुलिस ने इस मामले की जांच को तेजी से शुरू कर दिया है. बता दें कि पिछले साल अमृतसर और जालंधर में भी इस तरह के धमाके हुए थे. पुलिस इस घटना को भी उन्हीं धमाकों से जोड़कर देख रही है और इसी दिशा में पूछताछ कर मामले को सुलझाने की कोशिश में लग गई है. इस समय बुड़ैल मॉडल जेल में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड और बुड़ैल जेल ब्रेक कांड के दो आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्योरा भी बंद हैं. साथ ही चंडीगढ़ पुलिस की मानें तो यह भी हो सकता है कि इन आतंकियों को जेल से भगाने को लेकर इनके ही ग्रुप के अन्य सदस्यों ने कोई साजिश रची हो.