ETV Bharat / state

हरियाणा में खुलेंगे 3 कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर, होगा गंभीर मरीजों का इलाज - कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर हिसार

प्रदेश सरकार कोरोना से पीड़ित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए तीन कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर खोले जाएंगे. ये कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर 100-100 बेड की क्षमता वाले होंगे और यहां वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी.

three corona critical care centers will be opened in haryana
हरियाणा में खुलेंगे 3 कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में तीन कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है. ये सेंटरकरनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और रोहतक पीजीआई में बनाए जाएंगे. जहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा.

ये कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर 100-100 बेड की क्षमता वाले होंगे और यहां वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जैसी तमाम वो सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जो कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए जरूरी हैं. कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से सभी जरूरी उपकरण खरीदने के लिए फंड भी जारी कर दिया गया है, जो बिना टेंडर प्रक्रिया के ही तुरंत प्रभाव से खरीदे जाएंगे.

हरियाणा में खुलेंगे 3 कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर, होगा गंभीर मरीजों का इलाज

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के गंभीर मामलों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. इस समय 285 मरीज क्रिटिकल हालत में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के सहारे हैं तो वहीं प्रदेश में इस गंभीर बीमारी के चलते मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में शुक्रवार को मिले 2388 नए केस, 25 लोगों की हुई मौत

उन्होंने कहा कि इस गंभीर महामारी की वजह से अब ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिन्हें ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सख्त आवश्यकता पड़ रही है. विज ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड आदि की कमी सामने आ रही है, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां गुरुवार को प्रदेश में 2591 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि. वहीं शुक्रवार को 2388 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि शुक्रवार को 1820 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा शुक्रवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक प्रदेश में 88,332 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2388 मरीज शुक्रवार को मिले हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में तीन कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है. ये सेंटरकरनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और रोहतक पीजीआई में बनाए जाएंगे. जहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा.

ये कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर 100-100 बेड की क्षमता वाले होंगे और यहां वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जैसी तमाम वो सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जो कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए जरूरी हैं. कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से सभी जरूरी उपकरण खरीदने के लिए फंड भी जारी कर दिया गया है, जो बिना टेंडर प्रक्रिया के ही तुरंत प्रभाव से खरीदे जाएंगे.

हरियाणा में खुलेंगे 3 कोरोना क्रिटिकल केयर सेंटर, होगा गंभीर मरीजों का इलाज

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के गंभीर मामलों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. इस समय 285 मरीज क्रिटिकल हालत में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के सहारे हैं तो वहीं प्रदेश में इस गंभीर बीमारी के चलते मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में शुक्रवार को मिले 2388 नए केस, 25 लोगों की हुई मौत

उन्होंने कहा कि इस गंभीर महामारी की वजह से अब ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिन्हें ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सख्त आवश्यकता पड़ रही है. विज ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड आदि की कमी सामने आ रही है, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जहां गुरुवार को प्रदेश में 2591 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि. वहीं शुक्रवार को 2388 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि शुक्रवार को 1820 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसके अलावा शुक्रवार को प्रदेश में 25 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक प्रदेश में 88,332 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2388 मरीज शुक्रवार को मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.