विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्ष ने उठाया जाट आरक्षण आंदोलन का मुद्दा - अभय चौटाला ने सदन से किया वॉक आउट
तीसरे दिन विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन में आज फिर जाट आरक्षण आंदोलन का मुद्दा गूंजा. सदन की कार्यवाही के दौरान दो अहम बिल भी पास हुए है.
चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही आज करीब 1 घंटे तक चली जिसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन में आज एक बिल पास किया गया. वहीं विपक्ष ने भी कुछ मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. इसके बाद राज्यपाल ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया.
विधानसभा की कार्यवाही
विधानसभा की कार्यवाही लगभग 10 बजे शुरू हुई. इस दौरान दो अहम विधेयकों को पास किया गया.
- हरियाणा अभियंता सेवा, ग्रुप क, लोक निर्माण (भवन तथा सड़कें)विभाग (संशोधन) विधेयक 2019
- हरियाणा माल और सेवा कर (संसोधन) विधेयक 2019
वहीं विपक्ष ने सदन में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों का मुद्दा उठाया उठाया.
अभय चौटाला ने किया वॉक आउट
इनेलो विधायक अभय चौटाला ने जाट आरक्षण आंदोलन के मुद्दे को उठाने की मांग की. जिसपर स्पीकर ने कहा आप ने कोई नोटिस इस मुद्दे पर नहीं दिया है, इसलिए अब इस पर चर्चा नहीं हो सकती. जाट आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने से नाराज होकर अभय चौटाला ने सदन से वॉक आउट कर दिया. हालांकि कुछ ही समय बाद अभय चौटाला सदन में वापस लौट आए. कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने भी अभय चौटाला का समर्थन किया.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़: 53 साल बाद एक साथ बैठेंगे हरियाणा और पंजाब के विधायक, बुलाया गया विशेष सत्र
अभय की मांग पर सीएम का बयान
जाट आरक्षण आंदोलन मामले पर अभय चौटाला की मांग पर सीएम मनोहर लाल का भी बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि मैंने कल हर विषय पर विस्तार से चर्चा की है. सीएम ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के पेज नंबर 11 पर लिखा है कि हरियाणा में भाईचारा और आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए काम करेंगे. सीएम ने कहा तमाम मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कई मामले कोर्ट के विचारधीन है, कुछ मामलों की जांच सीबीआई कर रही है.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मानी हार! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Conclusion: