चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर अब शांत हो चली है. हरियाणा में जुलाई का महीना काफी राहत वाला रहा है. प्रदेश में एक दिन में मिलने वाले मामलों की संख्या (Haryana Total Covid Case) भी दहाई के आंकड़ों में आ चुकी है. कुछ जिले तो अब कोरोना से मुक्त होने की राह पर हैं.
अगर हम बात एक्टिव केस (Haryana Corona Active Case) की करें, तो प्रदेश में जहां तीन महीने पहले दस से बारह हजार एक्टिव मरीज हुआ करते थे. वहीं अब आठ सौ तक एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. हरियाणा में अब केवल दो ही जिले ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इनमें सबसे ज्यादा हिसार जिले में 133 एक्टिव केस हैं और पानीपत जिले में 102 कोरोना एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में लोगों की ये लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को दे रही दावत, कहीं भारी ना पड़ जाए
वहीं हरियाणा में अब छह जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केस की कुल संख्या 10 या 10 से भी कम है. इनमें सबसे कम एक्टिव केस नूंह जिले में हैं. नूंह में अब केवल 2 एक्टिव केस ही बचे हैं. वहीं फतेहाबाद में 4 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा सोनीपत जिले में 7 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं यमुनानगर और फतेहाबाद में अब केवल 8-8 एक्टिव केस बचे हैं. इनके अलावा पलवल जिले में भी केवल 10 एक्टिव केस ही बचे हैं. इन जिलों से रोजाना एक-दो मरीज ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, वहीं मरीज भी रिकवर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन 7 गांवों में सौ फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन