ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में चोरी की वारदात पर पुलिस का खुलासा, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरी, तीन चोर गिरफ्तार - Chandigarh crime news

Theft incident in Chandigarh: चंडीगढ़ में लगातार हो रही चोरियों से आम जनता परेशान है. हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन चोरी की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है. चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे चोरी का समान भी बरामद किया गया है.

Theft incident in Chandigarh
चंडीगढ़ में तीन चोर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 27, 2023, 5:25 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बढ़ती चोरी की वारदात ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. पिछले दिनों भी बापूधाम में चोरी की वारदात हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के समान बरामद हुए हैं.

कहां हुई थी चोरी: चंडीगढ़ के बापूधाम निवासी उर्मिला जोशी ने पुलिस स्टेशन 26 में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके घर में 23 दिसंबर की रात चोरी हो गयी है. चोरों ने हैंड बैग चोरी कर ली है. बैग में सोने के आभूषण और कुछ पैसे थे. आभूषणों में सोने की अंगूठियां, चार जोड़ी कान के टॉप्स, एक सोने की चेन, तीन सोने के पेंडेंट सेट, एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की अंगूठी और सिक्का था. बैग में 22 हजार रुपये भी थे.

पुलिस की कार्रवाई: चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी. पुलिस की कार्रवाई के बारे में एसपी केतन बंसल ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसपी उदयपाल सिंह के निगरानी में एक टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अशोक कर रहे थे. टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी केतन बंसल ने बताया कि तीनों चोरों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोरी करते हैं.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बढ़ती चोरी की वारदात ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. पिछले दिनों भी बापूधाम में चोरी की वारदात हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के समान बरामद हुए हैं.

कहां हुई थी चोरी: चंडीगढ़ के बापूधाम निवासी उर्मिला जोशी ने पुलिस स्टेशन 26 में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके घर में 23 दिसंबर की रात चोरी हो गयी है. चोरों ने हैंड बैग चोरी कर ली है. बैग में सोने के आभूषण और कुछ पैसे थे. आभूषणों में सोने की अंगूठियां, चार जोड़ी कान के टॉप्स, एक सोने की चेन, तीन सोने के पेंडेंट सेट, एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की अंगूठी और सिक्का था. बैग में 22 हजार रुपये भी थे.

पुलिस की कार्रवाई: चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी. पुलिस की कार्रवाई के बारे में एसपी केतन बंसल ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए डीएसपी उदयपाल सिंह के निगरानी में एक टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अशोक कर रहे थे. टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी केतन बंसल ने बताया कि तीनों चोरों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोरी करते हैं.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका के साथ विदेश जाने की चाहत में पति ने गर्भवती पत्नी को मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा

ये भी पढ़े: पानीपत में बाप पर सवार हुई हैवानियत, बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मार डाला, वारदात के बाद मौके से हुआ फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.