ETV Bharat / state

हरियाणा में काश्तकारों को मिलेगा फसली ऋण, सरकार लाएगी कानून: सीएम

author img

By

Published : May 16, 2020, 10:57 PM IST

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को 'हरियाणा आज' कार्यक्रम के तहत कई घोषणाओं का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए और कई छोटे-बड़े उद्योगों के लिए कई घोषानाएं की.

hr_cha_02_cm_haryana_aaj_speech_byte_7203394
hr_cha_02_cm_haryana_aaj_speech_byte_7203394

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 'हरियाणा आज' कार्यक्रम के तहत घोषणा की है कि हरियाणा सरकार जल्द ही जमीन ठेके पर लेकर खेती करने वाले काश्तकारों के लिए योजना लेकर आ रही है. योजना के तहत काश्तकार अब खेती करने वाली जमीन पर फसली ऋण ले सकेंगे.

एक्ट के अनुसार अगर गिरदावरी काश्तकार के नाम पर हो भी जाए तो किसान को डरने की आवश्यकता नही है, क्योंकि उसके नाम पर ही मालकियत रहेगी. सीएम ने कहा मंडियों में फसलों को सुखाने के लिए क्रॉप ड्रायर लगाए जाएंगे ये योजना भी हमने बनाई है.

प्रदेश में फार्मर प्रड्यूसर ऑर्गनाइजेशन ( एफपीओ ) पहले से 500 के करीब बनी है. प्रधानमंत्री की तरफ से की गई घोषणा में प्रवधान किया है, जिसके तहत हरियाणा में 1000 एफपीओ बढ़ाएंगे और इसकी संख्या 1500 हो जाएगी. केंद्र की घोषणा का लाभ इसमें मिलेगा. छोटे किसान अपनी छोटी ऑर्गनाइजेशन बनाकर अपनी फसलों की बिक्री कर पाएंगे.

सीएम ने कहा हमने लघु और मध्यम दर्जे के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना बनाई है. जिसके तहत हरियाणा के 22 जिलों में 22 क्लस्टर अलग कैटेगिरी के बनाने की घोषणा की है. जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें.

सीएम ने कहा कि किसान का कच्चा उत्पाद लग सके इसके लिए फ़ूड प्रोसेसिंग के यूनिट लगाएंगे. सीएम ने कहा लॉकडाउन के दौरान उद्योग बन्द होने के चलते निकाले गए वर्कर्स के लिए स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम चलाया जाएगा. पैकेज का लाभ हरियाणा में उठाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा की हरियाणा में हाउसिंग फ़ॉर ऑल के नाम से हरियाणा में अलग से विभाग बनाया है, जिसका दायित्व उनके पास ही रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनके लिए 50 हजार करोड़ रखा गया है, जिसमें से हरियाणा को भी 1 हजार करोड़ मिलेंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 'हरियाणा आज' कार्यक्रम के तहत घोषणा की है कि हरियाणा सरकार जल्द ही जमीन ठेके पर लेकर खेती करने वाले काश्तकारों के लिए योजना लेकर आ रही है. योजना के तहत काश्तकार अब खेती करने वाली जमीन पर फसली ऋण ले सकेंगे.

एक्ट के अनुसार अगर गिरदावरी काश्तकार के नाम पर हो भी जाए तो किसान को डरने की आवश्यकता नही है, क्योंकि उसके नाम पर ही मालकियत रहेगी. सीएम ने कहा मंडियों में फसलों को सुखाने के लिए क्रॉप ड्रायर लगाए जाएंगे ये योजना भी हमने बनाई है.

प्रदेश में फार्मर प्रड्यूसर ऑर्गनाइजेशन ( एफपीओ ) पहले से 500 के करीब बनी है. प्रधानमंत्री की तरफ से की गई घोषणा में प्रवधान किया है, जिसके तहत हरियाणा में 1000 एफपीओ बढ़ाएंगे और इसकी संख्या 1500 हो जाएगी. केंद्र की घोषणा का लाभ इसमें मिलेगा. छोटे किसान अपनी छोटी ऑर्गनाइजेशन बनाकर अपनी फसलों की बिक्री कर पाएंगे.

सीएम ने कहा हमने लघु और मध्यम दर्जे के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना बनाई है. जिसके तहत हरियाणा के 22 जिलों में 22 क्लस्टर अलग कैटेगिरी के बनाने की घोषणा की है. जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें.

सीएम ने कहा कि किसान का कच्चा उत्पाद लग सके इसके लिए फ़ूड प्रोसेसिंग के यूनिट लगाएंगे. सीएम ने कहा लॉकडाउन के दौरान उद्योग बन्द होने के चलते निकाले गए वर्कर्स के लिए स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम चलाया जाएगा. पैकेज का लाभ हरियाणा में उठाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा की हरियाणा में हाउसिंग फ़ॉर ऑल के नाम से हरियाणा में अलग से विभाग बनाया है, जिसका दायित्व उनके पास ही रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनके लिए 50 हजार करोड़ रखा गया है, जिसमें से हरियाणा को भी 1 हजार करोड़ मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.