चंडीगढ़ः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉगडाउन जारी है. इसके अलावा सभी हवाई सेवाओं को भी लॉकडाउन के दौरान स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच विभिन्न देशों ने अपने नागरिकों को भारत से निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं. जिन्हें स्पेशल फ्लाइट के जरिए देश से निकाला जा रहा है.
चंडीगढ़ से रवाना हुए 22 लोग
बुधवार को चंडीगढ़ से स्विजरलैंड अंबे सीने अपने नागरिकों को निकाला. जिनकी संख्या करीब 22 थी. ये लोग पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से पहले चंडीगढ़ पहुंचे और यहां से इन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट ले जाया गया. जहां से वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए और वहां से वे आगे स्विजरलैंड के लिए रवाना होंगे. नागरिकों को निकालने के इस अभियान के लिए स्विस एंबेसी के अधिकारी भी चंडीगढ़ पहुंचे थे. जो अपने नागरिकों के साथ ही चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
अमेरिकन एंबेसी के 87 लोग
इससे पहले चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिकन एंबेसी के 87 लोगों को एक विशेष विमान द्वारा चंडीगढ़ से दिल्ली भेजा गया. यह फ्लाइट देर राइट देर रात चंडीगढ़ से रवाना हुई थी. इस ऑपरेशन में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, इंडियन एयरफोर्स, सीआईएसफ ओर पंजाब पुलिस ने भी अपना सहयोग दिया.
ये भी पढ़ेंः विदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल