चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में विधायकों के लिए रखे गए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. वहीं उन्होंने विधायकों को कई अहम सुझाव भी दिए.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई सांसद मौजूद रहे. सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने इस शिविर को लाभदायक बताते हुए इस सत्र में लिए गए अहम फैसलों की भी सराहना की. वहीं उन्होंने सर्वश्रेठ विधायक चुने जाने, विधायकों को बिल 5 दिन पहले भेजने और बजट से पहले प्री बजट पर चर्चा की सराहना की.
सुनीता दुग्गल ने की शिविर की तारीफ
सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने ओरिएंटेशन कैंप की सराहना करते हुए कहा कि ये बहुत लाभदायक शिविर है. संसद में नए सांसदों के लिए लोकसभा स्पीकर इस तरह के कैंप लगाते रहते हैं, जिसका फायदा सांसदों को भी मिलता है. वहीं विधानसभा में लगाए गए कैंप को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर लगाते रहने चाहिए, ऐसे कैंप से कई बातें निकल कर आती हैं.
'अब विधायकों को मिलेगा बिल पढ़ने का वक्त'
सुनीता दुग्गल ने कहा कि अब सभी विधायकों को 5 दिन पहले बिल भेजे जाने का फैसला सरहानीय है, ताकि बिल पर अच्छे तरीके से चर्चा हो सके. वहीं सर्वश्रेष्ठ सांसदो की तर्ज पर विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने का फैसला लिया गया है जो कि अपने आप मे अच्छी पहल है.
ये भी पढ़िए: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोनीपत के छात्र पारितोष को प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से नवाजा
सुनीता दुग्गल ने कहा कि बजट सत्र से पहले उसपर चर्चा करने का ऐलान किया गया है. स्पीकर ने का है तर्क-वितर्क होना चाहिए ,लेकिन रुकावट नहीं आनी चाहिए.