चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लॉकडाउन के बाद स्कूलों के कामकाज में बड़े बदलाव की बात कही है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद स्कूली सत्र में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस बार शिक्षा सत्र के देरी से शुरू होने के चलते गर्मियों की छुट्टियां कम की जाएंगी. उन्होंने यहां तक कहा कि गर्मी और सर्दी की छुट्टी रद्द भी की जा सकती है.
शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि नियमों में बदलाव के चलते दूसरे शनिवार को अब स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो स्कूलों में कक्षाओं की टाइमिंग को 2 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है.
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने एक और गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तो सिर्फ एक महीने की फीस लेने की अनुमति दी गई है.