चंडीगढ़:हरियाणा की 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2 उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी की तरफ से रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है. विधायको को चंडीगढ़ बुला लिया गया है. देर शाम तक बीजेपी के विधायक चंडीगढ़ पहुचेंगे.
हरियाणा के कई नेता जिनमें कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनखड़ समेत कई नेता रेस में थे, लेकिन बीजेपी की तरफ से दिल्ली के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम को उतारा गया है. इसपर सुभाष बराला ने कहा बाहरी का कोई मुद्दा नहीं है. पहले सुरेश प्रभु को हरियाणा से राज्यसभा भेजा गया था.
ईटीवी भारत से बातचीत ते दौरान बराला ने कहा कि रामचन्द्र जांगड़ा प्रदेश के उपाध्यक्ष रह चुके है, पिछड़ा वर्ग कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं, जबकी बैकवर्ड क्लास कमीशन के चैयरमैन भी रहे है और बीजेपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़े हैं. वहीं बाहरी नेता को हरियाणा से उतारने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि राष्ट्रीय संदर्भ में पार्टी इस तरह के फैसले लेती है. पूर्व में भी पार्टी ने इस तरह के फैसले लिए हैं.
ये भी पढ़िए: जानिए कौन हैं दुष्यंत कुमार, जिन्हें बीजेपी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
वहीं एक अन्य उम्मीदवार मैदान में उतारे जाने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि कुछ ही देर में स्पष्ठ हो जाएगा कि पार्टी किसे मैदान में उतार रही है. वहीं सुभाष बराला ने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर चुकी है. उम्मीदवार भी तैयारी कर रहे हैं. बराला ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा कि राज्यसभा के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.
जेजेपी को मिलेगी तीसरी सीट !
हरियाणा की 2 सीटों पर रेगुलर 6 साल के लिए जबकि 1 सीट पर उपचुनाव 2 साल के लिए होना है. बीजेपी की तरफ से 2 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन 1 सीट पर जेजेपी उम्मीदवार उतारेगी ये चर्चा थी, लेकिन अभी 1 सीट पर बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार उतारा जाएगा अभी इसपर भी स्तिथि स्पष्ठ नही है. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी- कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद ही इसपर अंतिम फैसला ले सकती है. फिलहाल हरियाणा में राज्यसभा में कांग्रेस 31 के आंकड़े पर हैं. ऐसे में 1 सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहेगा जबकि उपचुनाव की सीट पर बीजेपी और रेगुलर सीटों में से भी 1 पर बीजेपी का कब्जा रहेगा.