चंडीगढ़: हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो (Haryana Bureau of Public Enterprises) के चेयरमैन सुभाष बराला (Subhash Barala) ने आज चंडीगढ़ में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक ली. इस दौरान सुभाष बराला ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम के सभी विभागों के कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए एक समान पॉलिसी पर ब्यूरो विचार कर रहा है, जिससे सभी लोगों को आगे बढ़ने के एकसमान अवसर मिल सके. इस बैठक में आज तीन विभागों के कुल 5 एजेंडे रखे गए थे. चेयरमैन सुभाष बराला ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमोशन के लिए ऐसा ब्लूप्रिंट तैयार किया जाए जिसमें एक समान स्तर के कर्मचारियों की प्रमोशन पॉलिसी एक ही हो, ताकि किसी भी कर्मचारी के साथ कोई अन्याय ना हो सके.
सुभाष बराला ने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार का नारा सबका साथ-सबका विकास को सही मायने में चरितार्थ तभी कर पाएंगे, जब किसी भी कर्मचारी को आगे बढ़ने में अलग-अलग पॉलिसी अड़चन न बने. सुभाष बराला ने यह निर्देश एचएसवीपी के एक एजेंडे में चर्चा के दौरान अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों की प्रमोशन के अलग-अलग निर्धारित मापदंड मिलने पर दिए. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में महिला एवं बाल विकास व हरको बैंक के एजेंडों पर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने किया गुरुग्राम नगर निगम का औचक निरीक्षण, नदारद कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
बैठक के दौरान अधिकारियों से बात करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री की परिवार पहचान-पत्र योजना सभी विभागों के लिए वरदान साबित हो रही है और ऐसे कई विषय हैं, जिनमें परिवार पहचान-पत्र से पारदर्शिता आ रही है. इस बैठक में टाउन और कंट्री प्लानिंग विभाग के एसीएस देवेंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव जी. अनुपमा, सहकारिता विभाग की विशेष सचिव गीता भारती, टाउन और कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक के.एम. पांडुरंग तथा सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल उप्पल उपस्थित रहे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP