चंडीगढ़: देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती है. जयंती समारोह में भीड़ ना जुटे इसको लेकर भाजपा हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं को व्यग्तिगत तौर पर जयंती मनाने का आग्रह किया है.
हालांकि, सुभाष बराला ने 5 कार्यकर्ताओं के इक्कठा होने की छूट सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की एवज में दी है. सुभाष बराला ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी भीमराव अंबेडकर जयंती मनाएंगे. उन्होंने कहा कि जयंती व्यग्तिगत तौर पर मनाएं.
सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से ये भी आग्रह किया है की 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर गरीब और जरूरतमंद बस्तियों के लोगों को भोजन के पैकेट बांटें. इसी के साथ कार्यकर्ताओं से बराला ने आग्रह किया है कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडर जी की तरफ से किए गए कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखने का काम करें.