चंडीगढ़: चंडीगढ़ की बेटी ने हरियाणा और परिवार दोनों का नाम रोशन किया है. बेहतरीन सामाजिक कार्य करने के लिए शहर के दो विद्यार्थियों को नेशनल सर्विस स्कीम के तहत नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.
इन दो विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
ये अवॉर्ड राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पुरस्कृत किया गया है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स-42 से स्टूडेंट वैजयंती और श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर-26 के स्टूडेंट राहुल को अवॉर्ड दिया गया है.
इस कारण किया सम्मानित
एम.ए. सोशियोलॉजी की छात्रा वैजयंती ने बताया कि जब उन्होंने एनएसएस को ज्वॉइन किया, तब वो समाजसेवा से जुड़े कई कार्य किया करती थी. इस दौरान वैजयंती को पता चला कि जो बच्चे सुविधाओं से वंचित हैं, उनमें कला प्रदर्शन की काफी क्षमता है. बशर्ते अगर इन बच्चों को अवसर दिया जाए तो ये अन्य बच्चों से काफी आगे निकल सकते हैं.
ये भी जाने- हरियाणा विधानसभा चुनाव: आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, जानिए प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी
इसी वजह से मैंने इन बच्चों के भविष्य के लिए सोचना शुरू कर दिया था और इनकी मदद के लिए पैसे इकठ्ठे करने शुरू कर दिए थे. आपको बता दें कि औरतों के खिलाफ होने वाले अपराध के खिलाफ भी वैजयंती ने काम किया है.
परिवार में खुशी का माहौल
वैजयंती के पिता ने बताया कि वो काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी राष्ट्रपति भवन में जाएंगे और उनकी बटी को कभी राष्ट्रपति खुद सम्मानित करेंगे. ये सपना उनकी बेटी ने पूरा कर दिखाया है, जिसको लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.