चंडीगढ़: जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पंजाब विश्वविद्यालय में माहौल गरमाता नजर आ रहा है. छात्र यूनियन की अध्यक्ष कनुप्रिया ने सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर के लोगों को अनदेखा कर रही है. सरकार ने उनसे बिना पूछे इतना बड़ा फैसला कर लिया. ये फैसला कश्मीर के लिए के नुकसानदेह होगा.
'धारा 370 को हटाने से अडानी और अंबानी को फायदा होगा'
मोदी सरकार ने बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए धारा 370 को खत्म किया है क्योंकि इससे अंबानी को नुकसान होगा, बल्कि कश्मीर और कश्मीर के लोगों को ही नुकसान होगा. धारा 370 को हटाना अडानी, अंबानी और मोदी सरकार के लिए तरक्की हो सकती है, लेकिन वहां के लोगों के लिए तरक्की नहीं है.
एबीवीपी का पलटवार
पंजाब यूनिवर्सिटी एबीवीपी के अध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि हम यहां पर सरकार के फैसले का जश्न मनाने आए थे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं कि यहां पर इस फैसले के खिलाफ की नारेबाजी शुरू कर दी. एसएफएस जैसे संगठन माओवादी सोच पर चलते हैं. ये देश को बांटना चाहते हैं और इनका काम सरकार को गलत साबित करना ही होता है.