ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक: साइलेंट अटैक आने से 10 साल की बच्ची की मौत

Stray Dogs Terror In Manimajra: चंडीगढ़ के मनीमाजरा में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. आवारा कुत्तों की वजह से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. दरअसल आवारा कुत्ते आपस में लड़ते हुए बच्ची के पास आ गए थे. जिससे बच्ची को साइलेंट अटैक आ गया.

Stray Dogs Terror In Manimajra
Stray Dogs Terror In Manimajra
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 12:02 PM IST

चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक: साइलेंट अटैक आने से 10 साल की बच्ची की मौत

चंडीगढ़: मनीमाजरा में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. आवारा कुत्तों की वजह से मनीमाजरा में रहने वाली 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों को लड़ते हुए बच्ची के पास आ गए थे. जिससे मासूम को पैनिक अटैक आ गया. वहीं प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. जानकारी के मुताबिक जसमीत कौर नाम की 10 साल की छात्रा स्कूल से परीक्षा देकर लौटी थी. शाम के वक्त उसके साथ हादसा हो गया.

बच्ची के परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि मनीमाजरा में आवारा कुत्तों ने जीना दुश्वार कर दिया है. कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. बच्ची के पिता हरदेव ने बताया कि बच्ची स्कूल से पेपर देकर आई थी. शाम को वो रोजाना की तरह परिवार के साथ पार्क गई थी. पार्क में वो खेल रही थी कि अचानक से वहां तीन से चार आवारा कुत्ते लड़ते हुए पहुंच गए. मासूम कुत्तों को देखकर इतना डर गई कि उसे साइलेंट अटैक आ गया.

परिवार के बाकी सदस्य भी बच्ची के साथ में थे. परिवार वालों ने देखा की उसकी सांसें नहीं चल रही थी, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसा ही एक मामला सेक्टर 38 से सामने आया है. यहां आवारा कुत्ते स्कूटी पर सवार मां और बेटी के पीछे पड़ गए. जिससे उनकी स्कूटी की बैलेंस बिगड़ गया. गनीमत रही कि हादसा होने से बच गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद

ये भी पढ़ें- बहुचर्चित भूपेश राणा हत्याकांड में गैंगस्टर गौरव रोडा को उम्रकैद की सजा, 4 आरोपी हो चुके हैं बरी, जानिए क्या है पूरा मामला

चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक: साइलेंट अटैक आने से 10 साल की बच्ची की मौत

चंडीगढ़: मनीमाजरा में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. आवारा कुत्तों की वजह से मनीमाजरा में रहने वाली 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों को लड़ते हुए बच्ची के पास आ गए थे. जिससे मासूम को पैनिक अटैक आ गया. वहीं प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. जानकारी के मुताबिक जसमीत कौर नाम की 10 साल की छात्रा स्कूल से परीक्षा देकर लौटी थी. शाम के वक्त उसके साथ हादसा हो गया.

बच्ची के परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि मनीमाजरा में आवारा कुत्तों ने जीना दुश्वार कर दिया है. कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. बच्ची के पिता हरदेव ने बताया कि बच्ची स्कूल से पेपर देकर आई थी. शाम को वो रोजाना की तरह परिवार के साथ पार्क गई थी. पार्क में वो खेल रही थी कि अचानक से वहां तीन से चार आवारा कुत्ते लड़ते हुए पहुंच गए. मासूम कुत्तों को देखकर इतना डर गई कि उसे साइलेंट अटैक आ गया.

परिवार के बाकी सदस्य भी बच्ची के साथ में थे. परिवार वालों ने देखा की उसकी सांसें नहीं चल रही थी, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसा ही एक मामला सेक्टर 38 से सामने आया है. यहां आवारा कुत्ते स्कूटी पर सवार मां और बेटी के पीछे पड़ गए. जिससे उनकी स्कूटी की बैलेंस बिगड़ गया. गनीमत रही कि हादसा होने से बच गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद

ये भी पढ़ें- बहुचर्चित भूपेश राणा हत्याकांड में गैंगस्टर गौरव रोडा को उम्रकैद की सजा, 4 आरोपी हो चुके हैं बरी, जानिए क्या है पूरा मामला

Last Updated : Dec 22, 2023, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.