चंडीगढ़: मनीमाजरा में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. आवारा कुत्तों की वजह से मनीमाजरा में रहने वाली 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों को लड़ते हुए बच्ची के पास आ गए थे. जिससे मासूम को पैनिक अटैक आ गया. वहीं प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है. जानकारी के मुताबिक जसमीत कौर नाम की 10 साल की छात्रा स्कूल से परीक्षा देकर लौटी थी. शाम के वक्त उसके साथ हादसा हो गया.
बच्ची के परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि मनीमाजरा में आवारा कुत्तों ने जीना दुश्वार कर दिया है. कई बार संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. बच्ची के पिता हरदेव ने बताया कि बच्ची स्कूल से पेपर देकर आई थी. शाम को वो रोजाना की तरह परिवार के साथ पार्क गई थी. पार्क में वो खेल रही थी कि अचानक से वहां तीन से चार आवारा कुत्ते लड़ते हुए पहुंच गए. मासूम कुत्तों को देखकर इतना डर गई कि उसे साइलेंट अटैक आ गया.
परिवार के बाकी सदस्य भी बच्ची के साथ में थे. परिवार वालों ने देखा की उसकी सांसें नहीं चल रही थी, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसा ही एक मामला सेक्टर 38 से सामने आया है. यहां आवारा कुत्ते स्कूटी पर सवार मां और बेटी के पीछे पड़ गए. जिससे उनकी स्कूटी की बैलेंस बिगड़ गया. गनीमत रही कि हादसा होने से बच गया.