ETV Bharat / state

प्रशासनिक सुधार विभाग के लिए वैधानिक कमेटी गठित, नेता विपक्ष भूपेंद्र हु्ड्डा भी शामिल - सुधार विभाग कमेटी में मनोहर लाल और हुड्डा

हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा अब एक मंच पर नजर आयेंगे. हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक सुधार विभाग के लिए कमेटी बना दी है. इस कमेटी के अध्यक्ष सीएम मनोहर लाल हैं. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

हरियाणा में प्रशासनिक सुधार विभाग की कमेटी
हरियाणा में प्रशासनिक सुधार विभाग की कमेटी
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:40 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश की सियासत में भले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Manohar Lal and Bhupendra Hooda) एक दसरे के विरोधी हों लेकिन अब यह दोनों नेता एक साथ दिखाई देंगे. ये देखने को मिलेगा हरियाणा की प्रशासनिक सुधार विभाग के लिए बनाई गई वैधानिक कमेटी में. जिसका हरियाणा सरकार ने गठन कर दिया है.

हरियाणा सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 15 की उपधारा 3 के तहत प्रशासनिक सुधार विभाग के लिए वैधानिक कमेटी गठित (Committee of Administrative Reforms in Haryana) की है. इस संबंध में प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी अधिसूचना अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल कमेटी के अध्यक्ष होंगे. कमेटी में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सदस्य के रूप में होंगे.

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का भी गठन किया है. प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुख्य सचिव संजीव कौशल सर्च कमेटी के अध्यक्ष होंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल इसके सदस्य होंगे.

चंडीगढ़: प्रदेश की सियासत में भले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Manohar Lal and Bhupendra Hooda) एक दसरे के विरोधी हों लेकिन अब यह दोनों नेता एक साथ दिखाई देंगे. ये देखने को मिलेगा हरियाणा की प्रशासनिक सुधार विभाग के लिए बनाई गई वैधानिक कमेटी में. जिसका हरियाणा सरकार ने गठन कर दिया है.

हरियाणा सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 15 की उपधारा 3 के तहत प्रशासनिक सुधार विभाग के लिए वैधानिक कमेटी गठित (Committee of Administrative Reforms in Haryana) की है. इस संबंध में प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी अधिसूचना अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल कमेटी के अध्यक्ष होंगे. कमेटी में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सदस्य के रूप में होंगे.

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने दो सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का भी गठन किया है. प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मुख्य सचिव संजीव कौशल सर्च कमेटी के अध्यक्ष होंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल इसके सदस्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.