चंडीगढ़: वैसे तो जनता को नई सरकार से काफी सारी उम्मीदें है, लेकिन अगर बात खिलाड़ियों की करें तो इस बार खिलाड़ी सरकार से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं. दरअसल खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह जाने-माने हॉकी खिलाड़ी रह चुके हैं. इस वजह से खिलाड़ियों को उम्मीद है की संदीप सिंह उनके लिए काम जरूर करेंगे.
'स्टेडियम की जगह खिलाड़ियों पर खर्च करेंगे'
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा में अब खेल स्टेडियम नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग सेंटरों और खेल के मैदान बनाने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां जरूरत होगी वहां पर स्टेडियम भी बनाए जाएंगे, लेकिन स्टेडियम से ज्यादा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर जोर दिया जाएगा.
बीजेपी सरकार ने किया था हर गांव में स्टेडियम बनाने का ऐलान
इससे पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेश के हर गांव में खेल स्टेडियम बनाने का ऐलान किया था, लेकिन संदीप सिंह का खेल स्टेडियम बनाने पर विचार अलग ही है. संदीप सिंह ने 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कई स्टेडियम बनाए गए और कई स्टेडियमों की बैठने की क्षमता को भी बढ़ाया, लेकिन आयोजन पूरा होने के बाद ये स्टेडियम किसी भी इस्तेमाल में नहीं आए. इस्तेमाल ना होने के बावजूद स्टेडियमों में रखरखाव पर करोड़ों रुपए सालाना खर्च किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं भाग्यश्री, 'पुलिस ने किया रावण दहन'
संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों को मदद दी जा सके और खेल स्टेडियमों की मेंटेनेंस पर खर्च होने वाला पैसा भी खिलाड़ियों पर खर्च किया जाएगा. संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा के जिस क्षेत्र से अच्छे खिलाड़ी निकल कर आते हैं. उस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को कोच की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि ग्रास रूट से ही खिलाड़ी तैयार हो सके.