चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में सांसदों और विधायकों के लिए मंगलवार को विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ. ट्रेनिंग कार्यक्रम लोकसभा के प्राइड कार्यक्रम के तहत हो रहा है. 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही देश में संसदीय परंपराओं की नींव रखने वाली पार्टी रही है और हरियाणा में भी एक नई संसदीय परंपरा को दोबारा बीजेपी शुरू करने जा रही है. अब सदन में किसी भी कानून को पटल पर रखने से 5 दिन पहले उस विधेयक को सभी विधायकों के पास भेजा जाएगा, ताकि वो पूरी तैयारी से सदन में पहुंचे और बिल पर विस्तार से चर्चा हो.
सीएम ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा की कार्यवाही को बढ़ाने का काम किया है. जहां पहले साल में दो बार ही सदन की कार्यवाही होती थी अब वहीं तीन बार कार्यवाही होती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विधायकों और सांसदों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम काफी महत्वपूर्ण है. इसके जरिए उन्हें संसदीय प्रणाली के बारे में जानने के मौका मिलेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि संसदीय परंपराओं में अपनी बात रखते समय सदस्य व्यंग्य का इस्तेमाल तो कर सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान नहीं कर सकते हैं. ऐसा करने से सामने वाले की जो प्रतिक्रिया आती है उससे सदन का काम प्रभावित होता है.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों के साथ की बैठक, किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे
वहीं सीआईडी विवाद पर फिर बयान देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये एक तकनीकी विषय है, जल्दी इसका समाधान कर दिया जाएगा.