चंडीगढ़: दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के भविष्य के बारे में और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर खुलकर बात की. जेजेपी को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहां की उनकी पार्टी आने वाली लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हालांकि और उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है.
अगर आम आदमी पार्टी के साथ उनका गठबंधन होता है तो फिर उसके हिसाब से रणनीति तय की जाएगी. जेजेपी हिसार जींद और सिरसा में मजबूत है और हरियाणा के अन्य हिस्सों में पार्टी को मजबूत करने के लिए कर उनकी क्या रणनीति रहेगी इस पर जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी के साथ इन क्षेत्रों के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं और आने वाले दिनों में इन इलाकों में भी पार्टी मजबूती के साथ उभरेगी.
जब दुष्यंत चौटाला से पूछा गया कि अगर आम आदमी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनती है तो क्या जेजेपी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर फैसला उनकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी करेगी की जेजेपी को उन हालातों में किस तरह से काम करना है. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के इनेलो के समर्थन में सामने आने को लेकर पूछे गए सवाल दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे अपनी पार्टी के नेता हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि वह अपने संगठन को आगे ले जाएं और इसी तरह ही जेजेपी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उनकी है.
जब उनसे उनकी पार्टी के एजेंडा के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के साथ ही युवाओं को रोजगार और महिलाओं के लिए कारोबार के अलावा कानून व्यवस्था भी उनके एजेंडे में प्रमुखता से रहेगी.