चंडीगढ़: नए साल के बाद पहली हरियाणा कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, ग्रहमंत्री अनिल विज, बिजली मंत्री रंजीत चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत कई मंत्री मौजूद रहे.
20-21 को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र
बैठक में हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र की तारीखों को तय किया गया है. 20 जनवरी से 2 दिन का विधानसभा का विशेष सत्र रखा गया है. जबिक इसके बाद 22 जनवरी को विधायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर फैसला लिया गया है.
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा में चलने वाले इस 1 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहेंगे. जो प्रदेश के विधायकों और विधानसभा स्पीकर को प्रशिक्षित करेंगे. इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में ये भी तय किया गया है कि प्रदेश की जिला अदालतों और ट्रिब्यूनल्स में हिंदी भाषा में काम किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सावित्रीबाई फुले को प्ररेणा मान टोहाना में खोला गया स्कूल, पढ़े-लिखे युवा दे रहे मुफ्त शिक्षा
दोपहर 3 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इसके साथ ही बैठक में हरियाणा फिल्म पॉलिसी के तहत गठित कमेटी को काउंसिल भी बनाया गया है. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जहां सीएम ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी दी तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की जमकर तारीफ भी की.