चंडीगढ़: हरियाणा सरकार जल्द सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी कर सकती है. हालांकि ये बढ़ोतरी करीब डेढ़ सौ रुपये प्रति माह ही संभव है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इतनी ही राशि की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है. मंत्री की मंजूरी के बाद ये प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजा जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री इस बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे देंगे.
बता दें कि हरियाणा में सामाजिक सुरक्षा खासकर बुढ़ापा पेंशन के रूप में लोगों को 2250 रुपये मासिक मिल रहे हैं. 150 रुपये बढ़ने के बाद ये राशि 2400 रुपये हो जाएगी. बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में ये पेंशन दो हजार रुपये करने का वादा किया था. उस समय पेंशन 1000 रुपये थी. सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने 200-200 रुपये वार्षिक की बढ़ोतरी की, जो पांच साल में दो हजार रुपये हो गई.
JJP ने किया था पेंशन 5 हजार करने का वादा
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले पेंशन 5000 रुपये करने का वादा किया था, लेकिन अभीतक ऐसा संभव होता नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़िए: गुरुवार को केएमपी-केजेपी पर किसान करेंगे ट्रैक्टर परेड, महिलाओं ने भी थामी स्टेयरिंग
अगर मुख्यमंत्री पेंशन बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे तो ये 1 जनवरी से लागू मानी जा सकती है. पिछले साल भी 3 जनवरी को 250 रुपये पेंशन की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं अभय सिंह चौटाला कह चुके हैं कि कम से कम पेंशन में 500 रुपये मासिक की बढ़ोतरी होनी चाहिए.