चंडीगढ़/मेरठ: उत्तर प्रदेश के बागपत की शूटर दादी के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर भी कोरोना से जंग हार गईं. उनका आज यानि शुक्रवार को मेरठ के एक अस्पताल में दुखद निधन हो गया. 89 वर्षीय चंद्रो तोमर का पिछले कई दिनों से मेरठ के आनंद अस्पताल में इलाज चल रहा था. दादी चंद्रो तोमर 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गई थीं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी थी. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये पढ़ें- राहत भरी खबर: हरियाणा के इस अस्पताल को मिले 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, प्लांट भी जल्द होगा शुरू
शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर ने निशानेबाजी में नेशनल और राज्य लेवल पर कई पदक अपने नाम किये थे. शूटर दादी बागपत के जोहड़ी गांव की रहने वाली है. प्रख्यात फिल्मकार अनुराग कश्यप ने उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म सांड की आंख का निर्माण किया और इसके जरिये उन्हें पूरी दुनिया में पहचान मिली.
अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो सत्यमेव जयते में भी बुलाया था. उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है. एक बार खेल अपनाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते. शूटर दादी चंद्रो के निधन से शोक की लहर है.
ये भी पढ़िए: बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा