चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है. लेकिन उनकी पैरोल विवादों से घिरी हुई है. दरअसल, एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) की ओर से कहा गया था कि राम रहीम का पैरोल रद्द किया जाए. इसके लिए उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का रुख भी किया था. एसजीपीसी की तरफ से राम रहीम को पैरोल दिए जाने पर हरियाणा सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. लेकिन इस मसले पर पिटीशन में कुछ आपत्ति लगने की वजह से पिटीशन को वापस ले लिया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि जल्द ही नई पिटीशन हाईकोर्ट में एसजीपीसी की ओर से डाली जाएगी.
बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वी यौन शोषण और पत्रकार की हत्या मामले में सजा काट रहे हैं. इन दिनों वह पैरोल पर बाहर आए हुए हैं. हरियाणा सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि गंभीर मामलों में दोषी करार गुरमीत राम रहीम को पैरोल किस आधार पर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम पर पंजाब में भी कई मामले दर्ज हैं.
यही नहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि राम रहीम के अनुयायियों ने भी गुरु ग्रंथ साहिब जी को हर बार अपमानित किया है. बता दें कि एसजीपीसी ने पंजाब हरियाणा-हाईकोर्ट में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ याचिका दायर कर उनके पैरोल को रद्द करने की मांग हाईकोर्ट से की है. साथ ही हरियाणा सरकार पर सवाल उठाया है कि राम रहीम को पैरोल पर जेल से बाहर आने देना कितना उचित है.
यह भी पढ़ें-रेप का दोषी राम रहीम आज आ सकता है जेल से बाहर, 14 महीने में चौथी बार मिली पैरोल
बता दें कि रेप के दोषी राम रहीम को रोहतक के सुनारिया जेल से बाहर लाया गया था. जेल से बाहर आने के बाद उन्हें सीधे यूपी के बागपत स्थिति बरनावा आश्रम में भेजा गया था. बागपत भेजे जाने से पहले चर्चा थी कि उन्हें सिरसा के डेरा सच्चा सौदा ले जाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिलहाल, इस समय गुरमीत राम रहीम युवाओं को नशे से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं. हाल ही में उनका एक गाना ‘मेरे देश की जवानी’ यूट्यूब पर लांच भी किया गया है. जिसे युवाओं की ओर से काफी पसंद भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Gurmeet Ram Rahim ने नशे से युवाओं को बाहर निकालने के लिए लॉन्च किया गाना, ‘मेरे देश की जवानी’