चंडीगढ़: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ सलामी बल्लेबाज और टी-20 में रैंक वन शैफाली वर्मा (Shafali Verma ODI debut) जब भी मैदान पर उतरती हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है. अब रविवार से भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज के पहले मैच में शैफाली वर्मा ने वनडे में भी डेब्यू किया है. इसी के साथ शैफाली क्रिकेट के सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर (Shafali Verma youngest debutant) बन गई हैं.
सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली दुनिया की पांचवी खिलाड़ी
हरियाणा की इस बेटी ने 17 साल और 150 दिन की उम्र में ही टेस्ट, टी-20 और वनडे सभी प्रारूपों में डेब्यू कर लिया है. इसके अलावा सभी प्रारूपों में डेब्यू करने में वे दुनिया में पांचवी सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गई हैं. इस सूची में सबसे ऊपर अफगानिस्तान के क्रिकेटर मुजीब उर रहमान का नाम है.
ये भी पढ़ें- मन की बात कार्यकम में प्रधानमंत्री ने की हरियाणा के इस बॉक्सर की तारीफ, सुनिए क्या कहा
रहमान ने 17 साल और 78 दिनों की उम्र में सभी प्रारूप की शुरुआत की थी, उसके बाद इंग्लैंड की सारा टेलर (17 साल 86 दिन), ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी (17 साल 104 दिन) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 साल 108 दिन) का नंबर आता है. बता दें कि, इंग्लैंड में खेली जा रही वनडे सीरीज में अपने डेब्यू पर शैफाली वर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर कमाल नहीं दिखा पाई. वे 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर कैच आउट हो गई. हालांकि इस छोटी सी पारी में भी उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट में भी किया था डेब्यू
शैफाली वर्मा ने इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच में भी डेब्यू किया था. शैफाली ने अपने पहले टेस्ट मैच में 96 और 63 रन बनाए थे. जिसके बाद शैफाली महिला टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर दो अर्द्धशतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की बल्लेबाज बनी थीं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ये एकमात्र टेस्ट ड्रा रहा था.
टी-20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शैफाली वर्मा फिलहाल महिलाओं की टी-20 रैंकिंग में रैंक वन बल्लेबाज भी हैं. शैफाली वर्मा ने सितंबर 2019 में टी-20 में डेब्यू करने के बाद से अब तक खेले गए 22 मैचों में तीन अर्द्धशतकों के साथ 617 रन बनाए हैं.
तोड़े हैं सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड
शैफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में अर्धशतक बनाया था. इतनी कम उम्र में ऐसा करने वाली बनाने वाली वे भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बन गई थी. शैफाली ने तब सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था.
ये भी पढ़ें- 'द 100' लीग में खेलेंगी हरियाणा की धाकड़ बल्लेबाज शैफाली वर्मा, तोड़ चुकीं हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड