चंडीगढ़: तीन दिवसीय हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 7 विधेयक पारित हुए. सदन में 2022-23 के अनुपूरक अनुमान (द्वितीय क़िस्त) और उन पर प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट पारित हुई. इसके अलावा आज सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि प्रदेश में नौकरियों के लिए जल्द ही रेशनलाइजेशन कमीशन बनाया जाएगा. (haryana government big announcement)
1. हरियाणा श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम), बेरी पूजास्थल विधेयक: तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सदन में 7 विधेयक पारित हुए. सदन में आज हरियाणा श्री माता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम), बेरी पूजा स्थल विधेयक 2022 पारित किया गया. माता भीमेश्वरी देवी मंदिर (आश्रम) बेरी और पूजास्थल से सम्बद्ध या आनुषंगिक भूमियों और भवनों सहित उसके विन्यासों के बेहतर प्रबन्धन, प्रशासन और अभिशासन के लिए उपबन्ध करने के लिए विधेयक विधायक वरुण मुलाना के एक सुझाव पर एक अमेंडमेंट/संशोधन के साथ विधेयक पारित हुआ. (seven bill pass on second day )
2. हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में आज हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2022 पारित किया गया.
3. हरियाणा ग्रामीण विकास (संशोधन) विधेयक: आज सदन में हरियाणा ग्रामीण विकास संशोधन विधेयक, 2022 पारित किया गया. इस विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने एक शब्द पर आपत्ति की. इसके बाद शब्द को संसोधित करके विधेयक पारित हुआ.
4. हरियाणा उद्यम प्रोन्नति (संशोधन ) विधेयक, 2022: विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में हरियाणा उद्यम प्रोन्नति (संशोधन) विधेयक, 2022 पारित किया गया.
5. हरियाणा विधानसभा ( सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन) द्वितीय संशोधन विधेयक: विधेयक पर चर्चा के दौरान कई विधायकों ने विधायक को किलोमीटर पर मिलने वाले रेट को बढ़ाने और हाउस लोन की राशि बढ़ाने जैसे कई सुझाव दिए. विधायकों ने अपनी सुख सुविधाओं को लेकर विधेयक पर चर्चा के दौरान रुचि दिखाई.
6. फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक: विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक 2022 भी पारित हुआ.
7. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक: तीन दिवसीय विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक 2022 भी पारित किया गया. (Haryana Assembly Winter Session)
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, सभी विभागों में भर्ती की मॉनिटरिंग के लिए बनेगा रेशनलाइजेशन कमीशन