चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की तरफ से चुनाव आयोग से 200 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों की मांग की गई है. दूसरे राज्यों में चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अर्धसैनिक बलों की टिप्पणियों की मूवमेंट होगी.
हरियाणा के गृह सचिव कीमाने तो चुनाव से पहले ही पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां हरियाणा को मिल जाएंगी. दरअसल हरियाणा में 30 हजार के करीब पुलिस के जवान और 14 हजार के करीब होमगार्ड के जवान हैं. पैरामिलिट्री फोर्स मिलने के बाद ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हरियाणा हो पाएंगे. हरियाणा में बूथों में जो नियुक्तियां पुलिसकर्मियों की होती है, उसमें एक बूथ पर एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड के जवान की नियुक्ति की जाती है. एक से ज्यादा बूथों पर एक्स्ट्रा डिप्लॉयमेंट होती है, जो भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रहती है.
जहां 3 से 4 बूथ होते हैं वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स की आधी टुकड़ी लगाई जाती है. इसके साथ ही पेट्रोलिंग के लिए अलग से सुरक्षा बल तैनात किया जाता है. कुछ फोर्स रिजर्व रखी जाएगी साथ ही स्ट्रांग रूम के लिए अलग से फोर्स की तैनाती की जाएगी.
हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने बताया कि इंटेलिजेंस के आधार पर पोलिंग बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही लोगों से असला जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही जिला पुलिस प्रशासन हर तरह से सुरक्षा को लेकर चौकन्ना है.