चंडीगढ़: हरियाणा में 1 दिसंबर से स्कूलों को फुल कैपेसिटी के साथ खोलने के फैसले को अब लागू नहीं (haryana school news) किया जाएगा. सरकार ने ये फैसला कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) के खतरे को देखते हुए लिया है. नए वेरिएंट के खतरे से बच्चों को किसी तरह का खतरा न हो इसको देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. जिसके चलते सरकार ने फुल कैपेसिटी के साथ स्कूल खोलने का फैसला वापस लिया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (kanwar pal gurjar) ने 1 दिसंबर से प्रदेश में स्कूलों को फुल कपैसिटी के साथ खोलने की घोषणा की थी. क्योंकि उस वक्त हालात बिलकुल सामान्य होते जा रहे थे, और किसी भी तरह का कोरोना का खतरा नहीं रह गया था. सरकार ने ये फैसला लिया था कि 1 दिसंबर से स्कूलों को फुल कैपेसिटी के साथ खोला जाएगा, लेकिन अब नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण की वजह से हरियाणा के 4 जिलों में स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर भी लगी रोक
शिक्षा मंत्री ने तब कहा था कि अभी तक स्कूल तीन घंटे तक खोले गए थे, लेकिन एक दिसंबर से स्कूलों को पूरे समय के लिए खोला जा रहा है. एक तारीख से स्कूल सभी बच्चों के साथ खोले जा रहे हैं. हालांकि प्री स्कूल के बारे में सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. इसके बारे में भी जल्दी निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत के करीब स्टाफ का वैक्सीनेशन हो गया है. जो रह गए हैं उन्हें भी जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि फुल कैपेसिटी के साथ खोलने के फैसले को अब सरकार ने वापस ले लिया है.
ये भी बता दें कि, बढ़ते प्रदूषण के चलते (delhi air pollution) हरियाणा सरकार ने 4 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. वहीं इन जिलों में स्कूलों को बंद हुए अब दो हफ्तों से भी ज्यादा समय हो गया है. हालांकि फरीदाबाद में बीते बुधवार से स्कूल खोल दिए गए थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App