ETV Bharat / state

युवराज सिंह, मुनमुन दत्ता, युविका पर SC-ST मामला: पंचकूला क्राइम ब्रांच ने हिसार कोर्ट में पेश किया शिकायत पत्र - Yuvraj Singh and Munmun Dutta or Yuvika

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता, फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी पर दर्ज मामले में हिसार कोर्ट में पंचकूला एसपी क्राइम क्राइम ब्रांच सुरेश कुमार ने शिकायत पत्र पेश किया है.

presented complaint letter in Hisar court
presented complaint letter in Hisar court
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:59 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता, फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी ने SC कास्ट पर जातिसूचक टिप्पणी की थी. इस मामले में शुक्रवार को हिसार कोर्ट में एसपी क्राइम पंचकूला सुरेश कुमार ने शपथ पत्र को पेश किया. शपथ पत्र में कोर्ट को बताया है कि हिसार कोर्ट के नोटिस के बाद एडीजीपी क्राइम के विशेष आदेश 7 मार्च 2023 के मार्फत दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन द्वारा इन सभी सेलिब्रिटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. तीनों मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.

SIT को क्राइम ब्रांच के डीआईजी हामिद अख्तर लीड करेंगे. इसमें उनके साथ एएसपी अमित दहिया, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार और डीएसपी ललित कुमार भी शामिल होंगे. शपथ पत्र में कहा गया है क्योंकि एसआईटी के अध्यक्ष आईपीएस हामिद अख्तर कर्नाटक चुनाव में ऑब्ज़र्वर के तौर पर डेप्यूट किए गए हैं. इसलिए मामले की अंतिम जांच रिपोर्ट पेश करने में देरी हो रही है. विभाग द्वारा मामले में जानबूझकर देरी नहीं की जा रही है. वहीं, इस मामले में वीडियो की जांच सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी कर रही है. जिसकी वजह से रिपोर्ट पेश करने में देरी हो रही है. इसकी रिपोर्ट अभी क्राइम ब्रांच को भी नहीं मिली है.

शुक्रवार को इस मामले में अदालत में क्राइम ब्रांच एसपी सुरेश कुमार द्वारा पेश किए शिकायत पत्र का शिकायतकर्ता और एडवोकेट ने विरोध किया किया. उन्होंने कहा कि इस मामले को दर्ज हुए दो साल का समय बीत चुका है. किसी भी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट दो या तीन महीने के अंदर पुलिस को या फिर कोर्ट को सौंप दी जाती है. लेकिन मामले सेलिब्रिटी के खिलाफ है तो उनको फायदा दिया जा रहा है. जानबूझकर इस मामले में देरी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत तथा माननीय हाईकोर्ट के कई फैसलों में कहा गया है, कि ट्रायल कोर्ट जांच एजेंसी को तयशुदा समय में अंतिम रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे सकती है. उन्होंने अदालत से मांग की कि इन मामलों में भी जांच एजेंसी को तीनों आरोपी के खिलाफ अंतिम रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए जाएं.

ये भी पढ़ें: महिला कोच से यौन शोषण मामला: आरोपी मंत्री संदीप सिंह ने पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने से किया इनकार, कोर्ट में दाखिल किया जवाब

गौरतलब है कि उपरोक्त सेलिब्रिटी के खिलाफ अधिवक्ता रजत कल्सन ने थाना शहर हांसी में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें तीनों आरोपी माननीय पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से अंतरिम बेल पर हैं जिनकी औपचारिक गिरफ्तारी भी हो चुकी है. तथा वे जांच में शामिल भी हो चुके हैं. अब केवल अदालत में अंतिम रिपोर्ट पेश करना बाकी है. जिसके बाद तीनों सेलिब्रिटीज के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत ने नियमित रूप से मुकदमा चलना शुरू हो जाएगा.

चंडीगढ़: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता, फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी ने SC कास्ट पर जातिसूचक टिप्पणी की थी. इस मामले में शुक्रवार को हिसार कोर्ट में एसपी क्राइम पंचकूला सुरेश कुमार ने शपथ पत्र को पेश किया. शपथ पत्र में कोर्ट को बताया है कि हिसार कोर्ट के नोटिस के बाद एडीजीपी क्राइम के विशेष आदेश 7 मार्च 2023 के मार्फत दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन द्वारा इन सभी सेलिब्रिटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. तीनों मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.

SIT को क्राइम ब्रांच के डीआईजी हामिद अख्तर लीड करेंगे. इसमें उनके साथ एएसपी अमित दहिया, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार और डीएसपी ललित कुमार भी शामिल होंगे. शपथ पत्र में कहा गया है क्योंकि एसआईटी के अध्यक्ष आईपीएस हामिद अख्तर कर्नाटक चुनाव में ऑब्ज़र्वर के तौर पर डेप्यूट किए गए हैं. इसलिए मामले की अंतिम जांच रिपोर्ट पेश करने में देरी हो रही है. विभाग द्वारा मामले में जानबूझकर देरी नहीं की जा रही है. वहीं, इस मामले में वीडियो की जांच सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी कर रही है. जिसकी वजह से रिपोर्ट पेश करने में देरी हो रही है. इसकी रिपोर्ट अभी क्राइम ब्रांच को भी नहीं मिली है.

शुक्रवार को इस मामले में अदालत में क्राइम ब्रांच एसपी सुरेश कुमार द्वारा पेश किए शिकायत पत्र का शिकायतकर्ता और एडवोकेट ने विरोध किया किया. उन्होंने कहा कि इस मामले को दर्ज हुए दो साल का समय बीत चुका है. किसी भी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट दो या तीन महीने के अंदर पुलिस को या फिर कोर्ट को सौंप दी जाती है. लेकिन मामले सेलिब्रिटी के खिलाफ है तो उनको फायदा दिया जा रहा है. जानबूझकर इस मामले में देरी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत तथा माननीय हाईकोर्ट के कई फैसलों में कहा गया है, कि ट्रायल कोर्ट जांच एजेंसी को तयशुदा समय में अंतिम रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे सकती है. उन्होंने अदालत से मांग की कि इन मामलों में भी जांच एजेंसी को तीनों आरोपी के खिलाफ अंतिम रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए जाएं.

ये भी पढ़ें: महिला कोच से यौन शोषण मामला: आरोपी मंत्री संदीप सिंह ने पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने से किया इनकार, कोर्ट में दाखिल किया जवाब

गौरतलब है कि उपरोक्त सेलिब्रिटी के खिलाफ अधिवक्ता रजत कल्सन ने थाना शहर हांसी में एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें तीनों आरोपी माननीय पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से अंतरिम बेल पर हैं जिनकी औपचारिक गिरफ्तारी भी हो चुकी है. तथा वे जांच में शामिल भी हो चुके हैं. अब केवल अदालत में अंतिम रिपोर्ट पेश करना बाकी है. जिसके बाद तीनों सेलिब्रिटीज के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत ने नियमित रूप से मुकदमा चलना शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.