ETV Bharat / state

Sapna Chaudhary के इस गाने ने मचा दिया धमाल, यूट्यूब पर 43 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज - 52 गज का दामन फेम रेणुका पंवार

इन दिनों यूट्यूब पर हरियाणवी गाना 'छम्मक छल्लो' (haryanvi song chamak challo) काफी धूम मचा रहा है. इस गाने ने काफी कम वक्त में 43 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. गाना रेणुका पंवार ने गाया है, जबकि सपना चौधरी ने डांस किया है.

Sapna Chaudhary chamak challo 43 million
Sapna Chaudhary के इस गाने ने मचा दिया धमाल
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:58 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी (sapna choudhary) अपनी अदाओं और डांस के दम पर पूरे देश में जानी जाती हैं. सपना चौधरी के डांस के दिवाने हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. वहीं दूसरी तरफ हैं हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar), जिन्होंने कम वक्त में ही हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बना ली है. ऐसे में अगर रेणुका पंवार की आवाज हो और सपना चौधरी का डांस तो वीडियो में चार चांद लगना तय है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सपना चौधरी और रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने 'छम्मक छल्लो' (haryanvi song chamak challo) की. जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. जी हां, इस गाने ने काफी कम वक्त में 43 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. बता दें कि ये गाना 14 मार्च, 2021 को रिलीज हुआ था और सिर्फ 3 महीने के अंदर ही इस गाने को 43 मिलियन व्यूज (chamak challo 43 million views) मिल गए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़िए: सपना चौधरी के इस नए गाने ने फिर ढाया कहर, आपने देखा कि नहीं

अबतक इस गाने को 43,404,502 व्यूज और 241 हजार लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा इस गाने पर दस हजार लोग कमेंट भी कर चुके हैं. वीडियो में रेणुका और सपना दोनों हरियाणवी पहनावे में नजर आ रही हैं. दोनों के देसी अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.

Sapna Chaudhary के इस गाने ने मचा दिया धमाल
गानें में प्रफोर्म करते हुए रेणुका पंवार और सपना चौधरी

ये भी पढ़िए: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में Renuka Panwar मचा रही है धमाल, एक हफ्ते में दिए 6 हिट गाने

बता दें कि हरियाणा सिंगर रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. पिछले एक हफ्ते में रेणुका पंवार ने 8 हिट गाने दिए हैं. जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. इससे पहले रेणुका ने '52 गज का दामन' भी गाया था, जो कि बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को कुछ ही दिनों में 1 बिलियन व्यूज मिल गए थे.

Sapna Chaudhary chamak challo 43 million views
राजस्थानी लुक में सपना चौधरी

ये भी पढ़िए: फिर यूट्यूब पर छाई '52 गज का दामन' स्टार जोड़ी, आप भी देखिए धमाकेदार गाने का वीडियो

'छम्मक छल्लो' गाने में सपना चौधरी राजस्थानी लुक में हैं. गाने को सपना चौधरी और के डी पर फिल्माया गया है. इसे रेणुका पंवार ने गाया है. आमिर बरोदी ने इसके बोल लिखे हैं जबकि इसका संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है. इसके अलावा ये पहला मौका नहीं है जब रेणुका पंवार और सपना चौधरी की जोड़ी देखने को मिली हो. इससे पहले सपना और रेणुका पंवार का 'पायल चांदी की' और 'चटक मटक' गाना भी खूब वायरल हुआ था.

ये पढे़ं- सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, 500+ मिलियन व्यूज

चंडीगढ़: हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी (sapna choudhary) अपनी अदाओं और डांस के दम पर पूरे देश में जानी जाती हैं. सपना चौधरी के डांस के दिवाने हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. वहीं दूसरी तरफ हैं हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (haryanvi singer renuka panwar), जिन्होंने कम वक्त में ही हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बना ली है. ऐसे में अगर रेणुका पंवार की आवाज हो और सपना चौधरी का डांस तो वीडियो में चार चांद लगना तय है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सपना चौधरी और रेणुका पंवार के हरियाणवी गाने 'छम्मक छल्लो' (haryanvi song chamak challo) की. जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. जी हां, इस गाने ने काफी कम वक्त में 43 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. बता दें कि ये गाना 14 मार्च, 2021 को रिलीज हुआ था और सिर्फ 3 महीने के अंदर ही इस गाने को 43 मिलियन व्यूज (chamak challo 43 million views) मिल गए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़िए: सपना चौधरी के इस नए गाने ने फिर ढाया कहर, आपने देखा कि नहीं

अबतक इस गाने को 43,404,502 व्यूज और 241 हजार लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा इस गाने पर दस हजार लोग कमेंट भी कर चुके हैं. वीडियो में रेणुका और सपना दोनों हरियाणवी पहनावे में नजर आ रही हैं. दोनों के देसी अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.

Sapna Chaudhary के इस गाने ने मचा दिया धमाल
गानें में प्रफोर्म करते हुए रेणुका पंवार और सपना चौधरी

ये भी पढ़िए: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में Renuka Panwar मचा रही है धमाल, एक हफ्ते में दिए 6 हिट गाने

बता दें कि हरियाणा सिंगर रेणुका पंवार हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. पिछले एक हफ्ते में रेणुका पंवार ने 8 हिट गाने दिए हैं. जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. इससे पहले रेणुका ने '52 गज का दामन' भी गाया था, जो कि बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को कुछ ही दिनों में 1 बिलियन व्यूज मिल गए थे.

Sapna Chaudhary chamak challo 43 million views
राजस्थानी लुक में सपना चौधरी

ये भी पढ़िए: फिर यूट्यूब पर छाई '52 गज का दामन' स्टार जोड़ी, आप भी देखिए धमाकेदार गाने का वीडियो

'छम्मक छल्लो' गाने में सपना चौधरी राजस्थानी लुक में हैं. गाने को सपना चौधरी और के डी पर फिल्माया गया है. इसे रेणुका पंवार ने गाया है. आमिर बरोदी ने इसके बोल लिखे हैं जबकि इसका संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है. इसके अलावा ये पहला मौका नहीं है जब रेणुका पंवार और सपना चौधरी की जोड़ी देखने को मिली हो. इससे पहले सपना और रेणुका पंवार का 'पायल चांदी की' और 'चटक मटक' गाना भी खूब वायरल हुआ था.

ये पढे़ं- सपना चौधरी और रेणुका पंवार के इस गाने ने मचाया तहलका, 500+ मिलियन व्यूज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.