ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में उठाया NH-1 पर वसूले जा रहे टोल टैक्स का मुद्दा - NH-1 पर वसूला जा रहा है दो जगह टोल ट्रैक्स

सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में एनएच-1 पर स्थित टोल टैक्स वसूलने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पानीपत में दुनिया का ऐसा पुल है, जिसे बिना उपयोग किए लोगों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है.

MP sanjay bhatia
सांसद संजय भाटिया
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:43 AM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: करनाल के सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार को लोकसभा सदन में एनएच-1 पर वसूले जा रहे टोल टैक्स के मुद्दे को उठाया. सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एनएच-1 भारत का सबसे व्यस्त राजमार्ग है. उन्होंने कहा कि हाई-वे के आठ लाइन करने का निर्माण कार्य भी कई करणों से बंद पड़ा है. इसके बाद भी हाइ-वे पर लोगों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है.

अधिकारियों से की बात
सांसद संजय भाटिया का कहना है कि जब उन्होंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ये रूल है कि अगर किसी हाइ-वे पर निर्माण कार्य शुरू हो जाता है तो हम लोगों से टैक्स वसूल सकते हैं. जानकारी के अनुसार हाई-वे को 8 लाइन बनाने का काम पिछले डेढ़-दो साल से बंद पड़ा है. इसके बाबजूद भी लोगों से टैक्स वसूला जा रहा है.

  • श्री @nitin_gadkari जी पिछली सरकारों ने सभी नियमों का उल्लंघन कर पानीपत व करनाल की जनता की जेब पर टोल-टेक्स के रूप में जो बोझ डाला है उसका निराकरण करें|

    👉सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक NH-1 हाईवे को 8 लेन बनाने का काम पिछले डेढ़-दो साल से बंद है,पर टोल-टेक्स वसूला जा रहा है| pic.twitter.com/lKmbDObrW6

    — Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दो टोल प्लाजा
सांसद संजय भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायलय की गाइडलाइन के अनुसार 60 किलोमीटर की दूरी पर ही दूसरा टोल प्लाजा होना चाहिए. लेकिन एनएच-1 के एलिवेटेड रोड़ पर करनाल की ओर एक टोल प्लाजा है तो वहीं पानीपत व करनाल के बीच बस्ताड़ा पर भी टोल प्लाजा है. इन दोनों टोल प्लाजों की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि पानीपत व करनाल के लोग एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल किए बिना ही टोल दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:फॉरेंसिक लैब के सुबूतों से छेड़छाड़ करना नहीं होगा आसान, बार कोड से मिलेगी जानकारी

दिल्ली/चंडीगढ़: करनाल के सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार को लोकसभा सदन में एनएच-1 पर वसूले जा रहे टोल टैक्स के मुद्दे को उठाया. सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एनएच-1 भारत का सबसे व्यस्त राजमार्ग है. उन्होंने कहा कि हाई-वे के आठ लाइन करने का निर्माण कार्य भी कई करणों से बंद पड़ा है. इसके बाद भी हाइ-वे पर लोगों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है.

अधिकारियों से की बात
सांसद संजय भाटिया का कहना है कि जब उन्होंने इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ये रूल है कि अगर किसी हाइ-वे पर निर्माण कार्य शुरू हो जाता है तो हम लोगों से टैक्स वसूल सकते हैं. जानकारी के अनुसार हाई-वे को 8 लाइन बनाने का काम पिछले डेढ़-दो साल से बंद पड़ा है. इसके बाबजूद भी लोगों से टैक्स वसूला जा रहा है.

  • श्री @nitin_gadkari जी पिछली सरकारों ने सभी नियमों का उल्लंघन कर पानीपत व करनाल की जनता की जेब पर टोल-टेक्स के रूप में जो बोझ डाला है उसका निराकरण करें|

    👉सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक NH-1 हाईवे को 8 लेन बनाने का काम पिछले डेढ़-दो साल से बंद है,पर टोल-टेक्स वसूला जा रहा है| pic.twitter.com/lKmbDObrW6

    — Sanjay Bhatia (@bjpsanjaybhatia) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दो टोल प्लाजा
सांसद संजय भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायलय की गाइडलाइन के अनुसार 60 किलोमीटर की दूरी पर ही दूसरा टोल प्लाजा होना चाहिए. लेकिन एनएच-1 के एलिवेटेड रोड़ पर करनाल की ओर एक टोल प्लाजा है तो वहीं पानीपत व करनाल के बीच बस्ताड़ा पर भी टोल प्लाजा है. इन दोनों टोल प्लाजों की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि पानीपत व करनाल के लोग एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल किए बिना ही टोल दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:फॉरेंसिक लैब के सुबूतों से छेड़छाड़ करना नहीं होगा आसान, बार कोड से मिलेगी जानकारी

Intro:Body:

sanjay bhatia dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.