करनाल: इस साल सावन (Sawan 2023) का महीना 3 जुलाई से शुरू हो रहा है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत प्यारा है. सावन की शिवरात्रि का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है. इस दौरान महादेव को खुश करने के लिए भक्त उनका जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में सावन का महीना शुरू होते ही लाखों की संख्या में शिव भक्त गंगा जल के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं. भक्त पहले गंगा से जल भरने जाते हैं, उसके बाद उसे शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. इस दौरान कुछ लोग हुड़दंग भी करते हैं. इसीलिए कांवड़ यात्रा को देखते हुए करनाल जिला प्रशासन ने खास दिशा निर्देश जारी किये हैं.
3 जुलाई से होगी कावड़ यात्रा शुरू- 2023 सावन की कांवड़ यात्रा 3 जुलाई से सावन शुरू होते ही आरंभ हो जाएगी. जबकि 12 जुलाई से डाक कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो जाएगी. 15 जुलाई के दिन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शिव भक्तों के द्वारा गंगाजल चढ़ाया जाएगा. उत्तर भारत के कई राज्यों के शिव भक्त गंगा जल भरने के लिए हरिद्वार पैदल जाते हैं. ऐसे में करनाल जिला प्रशासन के द्वारा कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.
- शिव भक्त कांवड़ यात्रा के दौरान अपने साथ किसी भी प्रकार का भाला, त्रिशूल और हथियार लेकर नहीं चलें. अगर उसके बावजूद कोई भाला, त्रिशूल या फिर कोई हथियार के साथ चलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कई बार कांवड़ यात्रा के दौरान लड़ाई-झगड़े की खबरें भी निकलकर आती हैं. इसी के चलते इन हथियारों पर जिला प्रशासन की तरफ से बैन लगाया गया है. अनीश यादव, उपायुक्त, करनाल
कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने पर रहें सावधान- जिला उपायुक्त अनीश यादव ने इस बार कांवड़ यात्रा में डीजे पर भी नियम लागू किया है. हालांकि डीजे बजाने पर पूरी तरीके से बैन नहीं लगाया गया है लेकिन इसके लिए भी नियम बना दिया गया है कि डीजे बहुत शालीनता से कम आवाज में बजायें. अगर कोई अधिक आवाज में डीजे बजाता है तो उसके खिलाफ भी कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा सकती है.
बिना लाइसेंसर की बाइक पर बैन- सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान देखने को मिलता है कि भारी संख्या में शिव भक्त कांवड़ यात्रा मोटरसाइकिल पर भी करते हैं. ऐसे में वो अपनी यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल का साइलेंसर खोल देते हैं. जिससे मोटरसाइकिल की तेज आवाज होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए भी जिला प्रशासन की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि अगर कोई शिव भक्त कांवड़ यात्रा मोटरसाइकिल पर करता है तो मोटरसाइकिल का साइलेंसर लगा हुआ होना चाहिए.
कांवड़ यात्रा शिविर में सीसीटीवी- जिला उपयुक्त ने बयान जारी करके निर्देश दिया है कि जो भी शिव भक्त कांवड़ यात्रा के दौरान शिविर लगाकर शिव भक्तों के लिए खाने-पीने का प्रबंध करते हैं वो सब लोग भी सुनिश्चित करें कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों ताकि उस जगह की पूरी निगरानी रहे. कोई भी असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके.
वेबसाइट पर कांवड़ यात्रा का रूट- जिला उपायुक्त ने बताया कि जो भी शिव भक्त हरिद्वार में कांवड़ यात्रा करने जा रहे हैं उनके लिए हरिद्वार कांवड़ यात्रा से संबंधित वेबसाइट पर वहां जाने वाले कांवड़ियों के लिए पार्किंग और सभी प्रकार के रूटों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है. उसकी सहायता लेकर वो अपनी यात्रा कर सकते हैं.
- करनाल पुलिस के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में पुलिस कर्मचारी कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. पुलिस के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी किसी प्रकार का कोई जाम आदि ना लगे ताकि कांवड़ यात्रा सही तरीके से चलती रहे.
ये भी पढ़ें- Sawan 2023: अबकी बार 5 महीने का होगा चतुर्मास और 2 माह का सावन, 19 साल बाद बना है संयोग