चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ नगर निगम ने पूरे साल के बजट को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में चंडीगढ़ में होने वाले विकास कार्यों के लिए बजट तय किया गया. इस बार चंडीगढ़ नगर निगम ने करीब 1471 करोड़ का बजट बनाया है.
बजट में नगर निगम ने साल 2020-21 के लिए अपनी सालाना आय 397 करोड़ रुपये होने का दावा किया है, जबकि नगर निगम को केंद्र सरकार से 425 करोड़ रुपये मिलने हैं. जिससे ग्रांट और आय को मिलाकर नगर निगम के पास 822 करोड़ रुपये जमा होते हैं. ऐसे में नगर निगम ने 648 करोड़ रुपये से अधिक का बजट पास किया है.
कांग्रेस पार्षद ने किया विरोध
इस पर कांग्रेस पार्षद देवेंद्र बाबला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 1471 करोड़ का बजट पास किया है, जिसमें से ये साफ नहीं हो पाया है कि बचे हुए 648 करोड़ वो कहां से लेकर आएंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है. तब से लोगों पर टैक्स का बोझ बढ़ाती जा रही है और इस बार भी बीजेपी लोगों पर टैक्स बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं करेगी.
ये भी पढ़िए: दिव्यांग खिलाड़ी की गुहार, 'तीरंदाजी कम्पाउंड दिला दो साहब, ओलंपिक में गोल्ड लाऊंगा'
देवेंद्र बाबला ने नगर निगम में मिलाए गए 13 गांव पर टैक्स लागू करने की बात का भी विरोध किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने नगर निगम पर विश्वास करके गांव को नगर निगम में शामिल होने दिया और नगर निगम अब उन पर टैक्स लगाकर उनके साथ धोखा कर रहा है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है.