चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन पद से रॉकी मित्तल को तुरंत प्रभाव से हटाने का फैसला लिया है. इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी गई. बता दें कि साल 2014 में पीएम मोदी के गाने गाकर फेमस हुए सिंगर रॉकी मित्तल को हरियाणा सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग की पब्लिसिटी सेल का चेयरमैन नियुक्त किया गया था.
विवादित गानों से रहे चर्चा में
कैथल जिले के रहने वाले रॉकी मित्तल ने 2014 में भाजपा के लिए प्रचार किया था. 'पीएम बनेगा नरेंद्र मोदी' गाना उनका बड़ा फेमस रहा था. ये गाना वो पीएम नरेंद्र मोदी की हर रैली में गाते थे. लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में भाजपा की जीत के बाद हरियाणा सरकार ने रॉकी मित्तल को एक और सुधार सेल का चेयरमैन बनाया था.
ये भी पढे़ं- INLD ने किसानों के समर्थन में किया निकाय चुनावों का बहिष्कार
रॉकी मित्तल ने 2019 चुनाव में कांग्रेस, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर विवादित गाने बनाए. इससे वो चर्चा में रहे. एक और सुधार सेल के चेयरमैन रहते-रहते वो कहीं भी छापेमारी करने पहुंच जाते थे. एक बार छापेमारी के दौरान महिला अध्यापक से उनकी जमकर बहस हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.