ETV Bharat / state

लॉकडाउन में हरियाणा रोडवेज का रहेगा चक्का जाम, ग्रीन जोन में भी नहीं चलेंगी बसें - haryana roadways news

जब तक प्रदेश में लॉकडाउन जारी रहेगा. तब तक रोडवेज विभाग अपनी सेवा नहीं शुरु करेगा. वहीं प्रदेश में खनन करने पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस बात की जानकारी प्रदेश के परिवहन और खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी. पढ़ें पूरी खबर...

mool chand sharma
mool chand sharma
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:00 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि जो कमर्शियल व्हीकल हैं. उनका संचालन पूर्ण रूप शुरू किया जाए, ताकि हरियाणा से कोई भी माल दूसरे प्रदेशों में जा सके और दूसरे प्रदेशों से सामान हरियाणा में आ सके. वहीं केंद्र की ओर से जारी दिशा निर्देश हैं कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर ढाबों, पेंचर की दुकानें और ट्रक आदि रिपेयर करने वाले में मैकेनिक की दुकानें खुलवाना का भी ध्यान रखना है. इसी को लेकर प्रत्येक जिलों के एडीसी, डीसी और आरटीए लेवल के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक की.

लॉकडाउन में हरियाणा रोडवेज का रहेगा चक्का जाम, ग्रीन जोन में भी नहीं चलेंगी बसें

ईटीवी भारत से बातचीत में मूलचंद शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ परिवहन यूनियन के पदाधिकारियों को भी शामिल कर, उनकी परेशानियों के बारे में पूछा गया है. जिस में दूसरे राज्यों में खड़ी परिवहन की बसों को लाने का मुद्दा उठाया गया. इस विषय पर जल्द ही निर्णय लेकर विभाग के ड्राइवरों का स्पेशल पास बनवा कर विभाग की बसों को जल्द ही उनके मूल डिपो में मंगवा लिया जाएगा. ग्रीन जोन वाले जिलों के अंदर परिवहन सेवा शुरू करने के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि...

अभी विभाग इस तरह का कोई फैसला लेने के मूड में नहीं है. क्योंकि ना तो जिलों के अंदर पूर्ण रूप से आवाजाही शुरू हुई है और ना ही पड़ोसी प्रदेशों के हालात सुधरे हैं. इस सबको देखते हुए विभाग इस तरह का कोई फैसला नहीं ले रहा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

खनन शुरू करने के विषय पर बोलते हुए खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग अभी किसी तरह के खनन कार्य शुरू करवाने के पक्ष में नहीं है. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक प्रदेश में किसी तरह का खनन करने पर प्रतिबंध जारी रहेगा, लेकिन इस मौके पर उन्होंने यह बात स्पष्ट रूप से कही कि अगर किसी के पास शहर आदि में स्टॉक पड़ा है तो वह उसकी ढुलाई करवा सकता है.

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि जो कमर्शियल व्हीकल हैं. उनका संचालन पूर्ण रूप शुरू किया जाए, ताकि हरियाणा से कोई भी माल दूसरे प्रदेशों में जा सके और दूसरे प्रदेशों से सामान हरियाणा में आ सके. वहीं केंद्र की ओर से जारी दिशा निर्देश हैं कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर ढाबों, पेंचर की दुकानें और ट्रक आदि रिपेयर करने वाले में मैकेनिक की दुकानें खुलवाना का भी ध्यान रखना है. इसी को लेकर प्रत्येक जिलों के एडीसी, डीसी और आरटीए लेवल के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक की.

लॉकडाउन में हरियाणा रोडवेज का रहेगा चक्का जाम, ग्रीन जोन में भी नहीं चलेंगी बसें

ईटीवी भारत से बातचीत में मूलचंद शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ परिवहन यूनियन के पदाधिकारियों को भी शामिल कर, उनकी परेशानियों के बारे में पूछा गया है. जिस में दूसरे राज्यों में खड़ी परिवहन की बसों को लाने का मुद्दा उठाया गया. इस विषय पर जल्द ही निर्णय लेकर विभाग के ड्राइवरों का स्पेशल पास बनवा कर विभाग की बसों को जल्द ही उनके मूल डिपो में मंगवा लिया जाएगा. ग्रीन जोन वाले जिलों के अंदर परिवहन सेवा शुरू करने के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि...

अभी विभाग इस तरह का कोई फैसला लेने के मूड में नहीं है. क्योंकि ना तो जिलों के अंदर पूर्ण रूप से आवाजाही शुरू हुई है और ना ही पड़ोसी प्रदेशों के हालात सुधरे हैं. इस सबको देखते हुए विभाग इस तरह का कोई फैसला नहीं ले रहा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

खनन शुरू करने के विषय पर बोलते हुए खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग अभी किसी तरह के खनन कार्य शुरू करवाने के पक्ष में नहीं है. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक प्रदेश में किसी तरह का खनन करने पर प्रतिबंध जारी रहेगा, लेकिन इस मौके पर उन्होंने यह बात स्पष्ट रूप से कही कि अगर किसी के पास शहर आदि में स्टॉक पड़ा है तो वह उसकी ढुलाई करवा सकता है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.