ETV Bharat / state

तस्करी या कोरोना का खौफ: सूने पड़े मयखाने, कहां गए पीनेवाले? - हरियामा शराब बिक्री

लॉकडाउन के बीच सरकार ने ठेके खोलने के फैसला तो ले लिया, लेकिन ठेकों पर ग्राहक नहीं पहुंचे. पूरे देश में हरियाणा से ग्राहकों के इंतजार में ठेकों की तस्वीरों ने बड़े सवाल खड़े किए हैं.

revenue loss by wine smuggler in haryana
सूने पड़े मयखाने, कहां गए पीनेवाले?
author img

By

Published : May 7, 2020, 6:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भी लॉकडाउन 3.0 में प्रदेश की जनता को ढील दी. लंबी जद्दोजहद के बाद सरकार ने शराब के ठेके खोलने का भी बड़ा फैसला लिया. हालांकि सरकार ने शराब के ठेके खोलने के फैसले में 1 दिन की देरी की, लेकिन हैरान करने वाली बात तब सामने आई, जब बुधवार को ठेके खुले तो ठेकेदारों को खरीददार ही नहीं मिले. इन सब में ये चर्चा भी हुई की लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के नाक ने नीचे जमकर तस्करी हुई, यही वजह है कि सूबे में पीने वालों को शराब की कमी कभी खली ही नहीं.

दरअसल लॉकडाउन 3.0 की व्यवस्था और जनता को ढील देने के लिए मंगलवार को हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. बैठक में प्रदेश में ये तय किया गया किया गया कि किस जोन में क्या-क्या ढील दी जा सकती है, ताकि प्रदेश की व्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाई जा सके, लेकिन इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा था कि शराब के ठेकों को किस तरह दोबारा खोला जाए.

नहीं बिकी उम्मीद के हिसाब से शराब

बुधवार को पूरे प्रदेश में सुबह 7 बजे से ठेके खोलने के आदेश दे दिए गए थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था करने के लिए समय लिया, फिर भी पूरे प्रदेश में सुबह 10 से 10.30 बजे तक ठेके खुल चुके थे. ठेके खुलने से पहले बाकी राज्यों से आई तस्वीरों से उम्मीद लगाई जा रही थी कि हरियाणा में भी शराब खरीदने के लिए ठेकों पर लोग आएंगे, लेकिन जो हुआ वो उम्मीद से परे था. ठेकेदार दुकानों पर खाली खड़े रहे, इक्का दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर पहुंच रहे थे. लॉकडाउन से पहले आमतौर पर जितने ग्राहक पहुंचते थे, बुधवार को उतने भी नहीं पहुंचे.

revenue loss by wine smuggler in haryana
शराब की दुकानों से गायब मिले ग्राहक

कोरोना वायरस के डर से नहीं निकले लोग?

कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस के डर से कुछ लोग घरों में रहे. लोग डर के मारे शराब नहीं खरीदने पहुंचे, इसलिए हरियाणा में ज्यादा शराब नहीं बिकी. हालांकि ये तर्क ज्यादा मजबूत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर पीनेवालों की प्रतिक्रिया थी कि उन्हें इस कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है.

शराब तस्करी की वजह से नहीं हुई बिक्री?

ठेके से ग्राहक गायब होने के कई वजह बताए जा रहे हैं. जिसमें सबसे मजबूत वजह ये बताई जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान जब 42 दिन ठेके बंद रहे तब शराब की दुकाने पीछे से चली हैं यानी जमकर शराब की तस्करी हुई है. हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान दर्जनों पुलिस केस दर्ज हुए हैं.

लॉकडाउन में हुई शराब की ब्लैक मार्केटिंग- ठेकेदार

इस बारे में रोहतक के एक ठेका संचालक से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उनका तो यही कहना था कि लॉकडाउन से पहले काफी लोग शराब खरीदने के लिए आते थे, लेकिन आज जैसे ही शराब के ठेके खुले हैं, ग्राहक शराब खरीदने के लिए नहीं पहुंच रहा है. शायद लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने का कारोबार हुआ है.

revenue loss by wine smuggler in haryana
फतेहाबाद के गोदाम से 17 हाजर पेटियां ले उड़े तस्कर

वहीं रोहतक के उप आबकारी एवं कराधान कमिश्नर जगबीर जाखड़ के मुताबिक शराब की कम बिक्री इसलिए हुई क्योंकि स्कूल-कॉलेज बंद हैं, वहीं मजदूर अपने घरों को चले गए हैं. इसलिए शराब के ठेकों पर भीड़ नहीं दिख रही है. उनका कहना है कि अवैध शराब के कारोबार नहीं हुआ है.

revenue loss by wine smuggler in haryana
हरियाणा के सिरसा जिले से पलायन करते मजदूर

गृह मंत्री ने माना शराब की तस्करी हुई

गृह अनिल विज खुद भी मानते हैं कि लॉकडाउन में हरियाणा में शराब की तस्करी हुई है. गृह अनिल विज ने आशंका जताते हुए ये भी कहा कि लॉक डाउन के समय और इससे पहले कोई बड़ा गैंग अवैध शराब का बड़ा कारोबार करता रहा है, जिसमें कुछ अधिकारियों की भी मिली भगत होने की संभावना है इनके खिलाफ जांच का आदेश दिया जा चुका है. विज के आदेश पर 2 SHO पर FIR भी दर्ज किया जा चुका है.

revenue loss by wine smuggler in haryana
अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा

लॉकडाउन में शराब तस्करी के केस

  • कुल केस: 143
  • गिरफ्तार: 153
  • अंग्रेजी शराब: 37748 बोतल
  • देसी: 31856 बोतल
  • बियर: 2825 बोतल
  • कच्ची शराब: 587 बोतल
  • लाहन : 580 किलोग्राम
  • चलती भट्टी : 9
revenue loss by wine smuggler in haryana
शराब की पेटियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 153 लोगों को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनसे अवैध रूप से लायी गई शराब को जब्त किया गया है. जिसमें हरियाणा ही नहीं बल्कि अरुणांचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड जैसे राज्यों से लायी गई शराब भी पकड़ी गई है.

फतेहाबाद में गायब मिली 17 हजार पेटी शराब

लॉकडाउन के दौरान आबकारी विभाग ने फतेहाबाद में सभी शराब ठेकेदारों के स्टॉक चेक करने के बाद गोदामों के शटर पर सील लगा दी गई थी, ताकि शराब गोदाम के बाहर ना निकल पाए, लेकिन फतेहाबाद के 2 बड़े शराब ठेकेदारों की ओर से सील को खोलकर लॉकडाउन के दौरान शराब को बेचा गया.

revenue loss by wine smuggler in haryana
वीके शास्त्री, उप आयुक्त, आबकारी विभाग

इस बारे में 29 अप्रैल को उप आयुक्त वीके शास्त्री ने बताया फतेहाबाद की श्री विनायक एल-13 से देसी शराब की 10 हजार पेटियां गायब मिली हैं. इसी फर्म के एल-1 गोदाम से अंग्रेजी शराब की 388 पेटी शराब गायब हैं. वहीं डिस्कवरी वाइन के नाम से चल रहे एल-13 से देसी शराब की 6575 पेटी गायब हैं.

सोनीपत में बड़े लेवल पर तस्करी का अंदेशा

गृह मंत्री अनिल विज ने शराब घोटाले पर गंभीर होते हुए 5 अप्रैल को गृह मंत्री ने समालखा और गोहाना के दो एसएचओ खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जांच में पुलिस का नाम सामने आने पर गृह मंत्री और गंभीर दिखे.

revenue loss by wine smuggler in haryana
सोनीपत के गोदाम में पुलिस की छापेमारी

गृह मंत्री ने एसआईटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एडीजीपी स्तर के अधिकारी और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया है. जांच में ये भी सामने आया है कि इस मामले में कई और पुलिस अधिकारी और एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं.

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा स्थित गोदाम में लॉकडाउन के दौरान हजारों पेटी शराब की तस्करी हुई. इस मामले में कई पुलिस कर्मी और बड़े लेवल के अधिकारियों के नाम सामने आए.

सोनीपत के शराब घोटाले की जांच के लिए होगी एसआईटी गठित

सोनीपत में लॉकडाउन में 10 करोड़ से ज्यादा की शराब बेच दिए जाने के मामले की जांच के लिए कैबिनेट ने विशेष जांच टीम गठित करने का फैसला लिया है. आशंका है कि इसमें स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है. इसी तरह फतेहाबाद में भी लॉकडाउन के दौरान दो लाख से अधिक शराब की बोतल अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया है. कैबिनेट मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोनीपत के मामले की जांच को एसआईटी गठित की जाएगी.

गोदामों की हो नियमित जांच- सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए से प्रदेश भर के सभी उपायुक्तों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में शराब की किसी प्रकार की चोरी या तस्करी नहीं होनी चाहिए. एल-1 और एल-13 के गोदामों को नियमित रूप से जांच किया जाए. वहीं किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत जांच के आदेश दिए जाएं.

revenue loss by wine smuggler in haryana
पिकअप गाड़ियों से चोरी छिपे तस्करी करते लोग

सरकार ने बढ़ाई अंतरराज्यीय बॉर्डर पर चौकसी

तस्करी की खबरें संज्ञान में आते ही प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. दूसरे राज्यों से लगते सभी जिलों में मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग के अफसरों की विशेष टीमें बनाई जाएंगी. इसके अलावा डिस्टलरी से ठेकों तक बिना ड्यूटी की अदायगी वाली शराब की सप्लाई भी रोकी जाएगी.

ये भी पढ़ें- किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भी लॉकडाउन 3.0 में प्रदेश की जनता को ढील दी. लंबी जद्दोजहद के बाद सरकार ने शराब के ठेके खोलने का भी बड़ा फैसला लिया. हालांकि सरकार ने शराब के ठेके खोलने के फैसले में 1 दिन की देरी की, लेकिन हैरान करने वाली बात तब सामने आई, जब बुधवार को ठेके खुले तो ठेकेदारों को खरीददार ही नहीं मिले. इन सब में ये चर्चा भी हुई की लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के नाक ने नीचे जमकर तस्करी हुई, यही वजह है कि सूबे में पीने वालों को शराब की कमी कभी खली ही नहीं.

दरअसल लॉकडाउन 3.0 की व्यवस्था और जनता को ढील देने के लिए मंगलवार को हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. बैठक में प्रदेश में ये तय किया गया किया गया कि किस जोन में क्या-क्या ढील दी जा सकती है, ताकि प्रदेश की व्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाई जा सके, लेकिन इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा था कि शराब के ठेकों को किस तरह दोबारा खोला जाए.

नहीं बिकी उम्मीद के हिसाब से शराब

बुधवार को पूरे प्रदेश में सुबह 7 बजे से ठेके खोलने के आदेश दे दिए गए थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था करने के लिए समय लिया, फिर भी पूरे प्रदेश में सुबह 10 से 10.30 बजे तक ठेके खुल चुके थे. ठेके खुलने से पहले बाकी राज्यों से आई तस्वीरों से उम्मीद लगाई जा रही थी कि हरियाणा में भी शराब खरीदने के लिए ठेकों पर लोग आएंगे, लेकिन जो हुआ वो उम्मीद से परे था. ठेकेदार दुकानों पर खाली खड़े रहे, इक्का दुक्का ग्राहक ही दुकानों पर पहुंच रहे थे. लॉकडाउन से पहले आमतौर पर जितने ग्राहक पहुंचते थे, बुधवार को उतने भी नहीं पहुंचे.

revenue loss by wine smuggler in haryana
शराब की दुकानों से गायब मिले ग्राहक

कोरोना वायरस के डर से नहीं निकले लोग?

कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस के डर से कुछ लोग घरों में रहे. लोग डर के मारे शराब नहीं खरीदने पहुंचे, इसलिए हरियाणा में ज्यादा शराब नहीं बिकी. हालांकि ये तर्क ज्यादा मजबूत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर पीनेवालों की प्रतिक्रिया थी कि उन्हें इस कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है.

शराब तस्करी की वजह से नहीं हुई बिक्री?

ठेके से ग्राहक गायब होने के कई वजह बताए जा रहे हैं. जिसमें सबसे मजबूत वजह ये बताई जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान जब 42 दिन ठेके बंद रहे तब शराब की दुकाने पीछे से चली हैं यानी जमकर शराब की तस्करी हुई है. हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान दर्जनों पुलिस केस दर्ज हुए हैं.

लॉकडाउन में हुई शराब की ब्लैक मार्केटिंग- ठेकेदार

इस बारे में रोहतक के एक ठेका संचालक से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उनका तो यही कहना था कि लॉकडाउन से पहले काफी लोग शराब खरीदने के लिए आते थे, लेकिन आज जैसे ही शराब के ठेके खुले हैं, ग्राहक शराब खरीदने के लिए नहीं पहुंच रहा है. शायद लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने का कारोबार हुआ है.

revenue loss by wine smuggler in haryana
फतेहाबाद के गोदाम से 17 हाजर पेटियां ले उड़े तस्कर

वहीं रोहतक के उप आबकारी एवं कराधान कमिश्नर जगबीर जाखड़ के मुताबिक शराब की कम बिक्री इसलिए हुई क्योंकि स्कूल-कॉलेज बंद हैं, वहीं मजदूर अपने घरों को चले गए हैं. इसलिए शराब के ठेकों पर भीड़ नहीं दिख रही है. उनका कहना है कि अवैध शराब के कारोबार नहीं हुआ है.

revenue loss by wine smuggler in haryana
हरियाणा के सिरसा जिले से पलायन करते मजदूर

गृह मंत्री ने माना शराब की तस्करी हुई

गृह अनिल विज खुद भी मानते हैं कि लॉकडाउन में हरियाणा में शराब की तस्करी हुई है. गृह अनिल विज ने आशंका जताते हुए ये भी कहा कि लॉक डाउन के समय और इससे पहले कोई बड़ा गैंग अवैध शराब का बड़ा कारोबार करता रहा है, जिसमें कुछ अधिकारियों की भी मिली भगत होने की संभावना है इनके खिलाफ जांच का आदेश दिया जा चुका है. विज के आदेश पर 2 SHO पर FIR भी दर्ज किया जा चुका है.

revenue loss by wine smuggler in haryana
अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा

लॉकडाउन में शराब तस्करी के केस

  • कुल केस: 143
  • गिरफ्तार: 153
  • अंग्रेजी शराब: 37748 बोतल
  • देसी: 31856 बोतल
  • बियर: 2825 बोतल
  • कच्ची शराब: 587 बोतल
  • लाहन : 580 किलोग्राम
  • चलती भट्टी : 9
revenue loss by wine smuggler in haryana
शराब की पेटियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 153 लोगों को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनसे अवैध रूप से लायी गई शराब को जब्त किया गया है. जिसमें हरियाणा ही नहीं बल्कि अरुणांचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड जैसे राज्यों से लायी गई शराब भी पकड़ी गई है.

फतेहाबाद में गायब मिली 17 हजार पेटी शराब

लॉकडाउन के दौरान आबकारी विभाग ने फतेहाबाद में सभी शराब ठेकेदारों के स्टॉक चेक करने के बाद गोदामों के शटर पर सील लगा दी गई थी, ताकि शराब गोदाम के बाहर ना निकल पाए, लेकिन फतेहाबाद के 2 बड़े शराब ठेकेदारों की ओर से सील को खोलकर लॉकडाउन के दौरान शराब को बेचा गया.

revenue loss by wine smuggler in haryana
वीके शास्त्री, उप आयुक्त, आबकारी विभाग

इस बारे में 29 अप्रैल को उप आयुक्त वीके शास्त्री ने बताया फतेहाबाद की श्री विनायक एल-13 से देसी शराब की 10 हजार पेटियां गायब मिली हैं. इसी फर्म के एल-1 गोदाम से अंग्रेजी शराब की 388 पेटी शराब गायब हैं. वहीं डिस्कवरी वाइन के नाम से चल रहे एल-13 से देसी शराब की 6575 पेटी गायब हैं.

सोनीपत में बड़े लेवल पर तस्करी का अंदेशा

गृह मंत्री अनिल विज ने शराब घोटाले पर गंभीर होते हुए 5 अप्रैल को गृह मंत्री ने समालखा और गोहाना के दो एसएचओ खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. जांच में पुलिस का नाम सामने आने पर गृह मंत्री और गंभीर दिखे.

revenue loss by wine smuggler in haryana
सोनीपत के गोदाम में पुलिस की छापेमारी

गृह मंत्री ने एसआईटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एडीजीपी स्तर के अधिकारी और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया है. जांच में ये भी सामने आया है कि इस मामले में कई और पुलिस अधिकारी और एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं.

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा स्थित गोदाम में लॉकडाउन के दौरान हजारों पेटी शराब की तस्करी हुई. इस मामले में कई पुलिस कर्मी और बड़े लेवल के अधिकारियों के नाम सामने आए.

सोनीपत के शराब घोटाले की जांच के लिए होगी एसआईटी गठित

सोनीपत में लॉकडाउन में 10 करोड़ से ज्यादा की शराब बेच दिए जाने के मामले की जांच के लिए कैबिनेट ने विशेष जांच टीम गठित करने का फैसला लिया है. आशंका है कि इसमें स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है. इसी तरह फतेहाबाद में भी लॉकडाउन के दौरान दो लाख से अधिक शराब की बोतल अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया है. कैबिनेट मीटिंग के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोनीपत के मामले की जांच को एसआईटी गठित की जाएगी.

गोदामों की हो नियमित जांच- सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए से प्रदेश भर के सभी उपायुक्तों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में शराब की किसी प्रकार की चोरी या तस्करी नहीं होनी चाहिए. एल-1 और एल-13 के गोदामों को नियमित रूप से जांच किया जाए. वहीं किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत जांच के आदेश दिए जाएं.

revenue loss by wine smuggler in haryana
पिकअप गाड़ियों से चोरी छिपे तस्करी करते लोग

सरकार ने बढ़ाई अंतरराज्यीय बॉर्डर पर चौकसी

तस्करी की खबरें संज्ञान में आते ही प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. दूसरे राज्यों से लगते सभी जिलों में मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग के अफसरों की विशेष टीमें बनाई जाएंगी. इसके अलावा डिस्टलरी से ठेकों तक बिना ड्यूटी की अदायगी वाली शराब की सप्लाई भी रोकी जाएगी.

ये भी पढ़ें- किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.