चंडीगढ़: हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह के बाद अब रिटायर्ड आईएएस धनपत सिंह उनकी जगह लेंगे. आज शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल सत्यदेव नारायण रिटायर्ड आईएएस धनपत सिंह को चुनाव आयुक्त को शपथ दिलाएंगे.
बता दें कि मौजूदा राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है. डॉ. दलीप सिंह की आयु 65 वर्ष हो गई है. ऐसे में नियम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर 65 वर्ष की आयु पूरी तक ही रह सकता है.
ये पढे़ं- हरियाणा के इस जिले में फ्लिपकार्ट को 3.22 करोड़ रु प्रति एकड़ दर पर 140 एकड़ जमीन आवंटित
कौन हैं राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह
अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के रूप में विभाग स्तर के सर्वोच्च पद पर पहुंचे धनपत इससे पूर्व पंचकुला व महेंद्रगढ़ में उपायुक्त सहितकई पद संभाल चुके थे. भारत सरकार में डेपुटेशन पर रहते हुए उनके पास भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक की जिम्मेदारी थी. चंडीगढ़ में रहकर उन्होंने राजस्व के अलावा कई विभागों के एसीएस और वित्तायुक्त की जिम्मेदारी संभाली. 30 अप्रैल, 2020 को वो अपने पद से रिटायर हुए थे.