चंडीगढ़: हरियाणा में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने फरीदाबाद और सोनीपत को रेड जोन घोषित किया है. इन क्षेत्रों में हाल ही के दिनों में तेजी से आंकड़े बढ़े हैं. वहीं 18 जिलों को औरेंज जोन में डाला गया है, इस जोन में गुरुग्राम, पानीपत और नूंह जिले के अलावां 15 अन्य जिले शामिल हैं. बाकी दो जिलों को ग्रीन जोन घोषित किया गया है.
किस जिले में कितने मरीज हैं?
अभी तक विभिन्न जिलों में कुल पॉजिटिव मरीजों में से अंबाला में 14, भिवानी में 3, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 53, फतेहाबाद में 1, गुरुग्राम में 54, हिसार में 4, जींद में 2, करनाल में 6, कैथल में 2, कुरुक्षेत्र में 2, नूंह में 58, पलवल में 34, पानीपत में 13, पंचकूला में 18, रोहतक में 4, सिरसा में 4, सोनीपत में 25, यमुनानगर में 3 और झज्जर में 24 मरीज सामने आ चुके हैं.
किस जिले से कितने मरीज ठीक हुए?
गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में 14 इटालियन मरीजों को भी रखा गया था. दूसरी ओर, अंबाला में 10, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 41, फतेहाबाद में 1, गुरुग्राम में 38, हिसार में 2, जींद में 2, करनाल में 5, कैथल में 2, कुरुक्षेत्र 2, नूंह में 50, पलवल में 32, पानीपत में 5, पंचकूला में 17, रोहतक में 0, सिरसा में 4, सोनीपत में 4, यमुनानगर में 3 मरीजों समेत सभी 14 इटालियन संक्त्रस्मित मरीज भी ठीक हो चुके हैं.
683 रिपोर्ट आई निगेटिव
राज्य में पिछले 24 घंटे में 683 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 789 ने सर्विलांस का पीरियड पूरा कर लिया. पिछले 24 घंटे में ही 380 लोगों को और सर्विलांस पर लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 820 नए सैंपल लिए हैं.
पीजीआई में रोज 1000 की जांच होगी
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा ने बताया कि रोज 180 सैंपल की क्षमता वाला पीजीआईएमएस रोहतक 500 सैंपल की जांच करने में सक्षम है. जल्द इसकी क्षमता एक हजार होगी. 10,000 रैपिड टेस्टिंग किट शीघ्र ही मिलने की उम्मीद है. इनका उपयोग गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, नूंह व पंचकुला के हॉटस्पॉट क्षेत्र में होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से सामने आए कोरोना के 28 नए मामले, झज्जर से 18 केसों की पुष्टि